रविवार, 13 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. R Madhavan Siddharth starrer film Test Takes Over Global OTT Charts
Last Modified: शुक्रवार, 11 अप्रैल 2025 (17:37 IST)

आर माधवन की टेस्ट का OTT पर धमाका, बनी ग्लोबल ट्रेंडिंग सेंसशन

R Madhavan
बॉलीवुड एक्टर आर. माधवन एक बार फिर साबित कर रहे हैं कि वे भारतीय सिनेमा के सबसे स्थायी और बहुमुखी सितारों में से एक क्यों हैं। उनकी नवीनतम फिल्म 'टेस्ट', जिसमें सिद्धार्थ और नयनतारा भी मुख्य भूमिकाओं में हैं, 4 अप्रैल को डिजिटल रिलीज़ के बाद से ही OTT पर धमाल मचा रही है। 
 
यह थ्रिलर ड्रामा कुछ ही दिनों में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सनसनी बन गई है, और 13 देशों में टॉप 10 चार्ट्स में जगह बनाते हुए दुनियाभर में ट्रेंड कर रही है। शानदार पटकथा और लीड कास्ट की दमदार परफॉर्मेंस के साथ टेस्ट सीमाओं से परे जाकर दर्शकों से जुड़ रही है। 
 
अपने पहले ही हफ्ते में इस फिल्म को 2.7 मिलियन व्यूअर्स और 6.5 मिलियन घंटे की व्यूइंग मिली, और यह बांग्लादेश, बहरीन, भारत, कुवैत, श्रीलंका, मालदीव, ओमान, पाकिस्तान, क़तर, सिंगापुर, UAE, मॉरिशस और नाइजीरिया जैसे देशों में ग्लोबल ट्रेंड्स में तीसरे स्थान हासिल किया। 
 
यह भारतीय सिनेमा की वैश्विक लोकप्रियता को एक बार फिर सिद्ध करता है। ऑनलाइन दर्शकों और समीक्षकों की प्रतिक्रियाएं बेहद सकारात्मक रही हैं – सभी ने इसकी टेंस और इमोशन से भरपूर कहानी की खूब सराहना की है।
 
जैसा कि 'टेस्ट' अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ट्रेंड कर रहा है, यह साफ है कि आर. माधवन, नयनतारा और सिद्धार्थ की तिकड़ी ने वैश्विक दर्शकों के दिलों में खास जगह बना ली है। इस सफलता के बाद, आर. माधवन की हालिया ओटीटी रिलीज 'हिसाब बराबर' को भी व्यापक प्रशंसा मिली। 
 
ये भी पढ़ें
सेलिब्रिटी मास्टरशेफ के विनर बने गौरव खन्ना, ट्रॉफी के साथ मिली इतनी प्राइज मनी