रविवार, 13 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Prime Minister Narendra Modi has encouraged a new sports culture in the country says Yogi Adityanath
Written By WD Sports Desk
Last Modified: मंगलवार, 8 अप्रैल 2025 (15:39 IST)

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश में नई खेल संस्कृति को दिया बढ़ावा: योगी आदित्यनाथ

yogi adityanath pm mdoi
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में एक नई  खेल संस्कृति को बढ़ावा दिया है। मुख्यमंत्री ने सोमवार को प्रथम अखिल भारतीय पुलिस हैंडबॉल क्लस्टर 2024-2025 के उद्घाटन के बाद आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने देश में एक नयी खेल संस्कृति को बढ़ावा दिया है। खेलो इंडिया, फिट इंडिया मूवमेंट के साथ देश में भारतीय खेल प्राधिकरण (साइ) के माध्यम से प्रत्येक जनपद में साइ के केंद्र इस बात के उदाहरण हैं।

उन्होंने कहा कि इन सभी कार्यक्रमों को ध्यान में रख करके ही देश में अखिल भारतीय पुलिस टूर्नामेंट के कार्यक्रम को आगे बढ़ाने की श्रृंखला प्रारंभ हुई है।
 
योगी आदित्यनाथ ने कहा, “यह अत्यंत खुशी की बात है कि आज से अगले पांच दिनों तक अखिल भारतीय पुलिस हैंडबॉल क्लस्टर- 2025 का आयोजन उत्तर प्रदेश की राजधानी में होने जा रहा है। इसमें देशभर के केंद्रीय बलों और विभिन्न राज्यों के पुलिसबलों से जुड़ी 75 टीमें भाग ले रही हैं।”


 
एक आधिकारिक बयान के मुताबिक इस  प्रतियोगिता में 1,341 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। इसमें 336 महिला खिलाड़ी भी शामिल है।
 
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि “इस आयोजन के लिए उत्तर प्रदेश का चुनाव करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह का आभार व्यक्त करता हूं।”
 
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि (राज्य में) पहली बार किसी प्रतियोगिता में 75 से अधिक टीमें और 1,341 खिलाड़ी एक साथ प्रतिभाग कर रहे हैं। यह प्रतियोगिता ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ की परिकल्पना को साकार कर रही हैं।
 
इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री संजय निषाद, पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार, प्रमुख सचिव (गृह) संजय प्रसाद और एडीजी पीएसी सुजीत पांडेय मौजूद थे। (भाषा)