1 साल बाद सूर्य का अपनी उच्च राशि में गोचर: 4 राशियों की चमकेगी किस्मत?
surya ka mesh rashi mein gochar 2025: वैदिक ज्योतिष में ग्रहों के राजा सूर्य का विशेष स्थान है, सूर्य यश, प्रतिष्ठा, कीर्ति के कारक ग्रह माने जाते हैं। 1 साल के पश्चात सूर्य पुन: अपनी उच्च राशि मेष में प्रवेश करने जा रहे हैं। 14 अप्रैल 2025 को सूर्य का राशि परिवर्तन होने जा रहा है, सूर्य मीन राशि को छोड़कर अपनी उच्च राशि मेष में प्रवेश करेंगे। 1 साल के लंबे इंतजार के बाद में ग्रहों के राजा बलवान होकर अपनी उच्च राशि में विराजमान होंगे। सूर्य के गोचर में उच्च राशि में होने से देश दुनिया में सकारात्मक माहौल बनेगा तथा अर्थव्यवस्था में भी सुधार होगा, धार्मिक कार्यों में लोगों की रुचि बढ़ेगी तथा 4 राशि वाले लोगों को इसका शुभ प्रभाव प्राप्त होगा।
ALSO READ: सूर्य का मेष राशि में प्रवेश: क्या होगा 12 राशियों पर प्रभाव?
1. मिथुन राशि: मिथुन राशि वाले जातकों के लिए सूर्य का गोचर लाभ भाव में होगा, इन राशि वालों के लिए सूर्य तृतीय भाव के स्वामी होकरअपनी उच्च राशि मेष में विराजमान होंगे। इसके प्रभाव से मिथुन राशि वाले लोगों का पराक्रम मान, सम्मान, प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी तथा आय के नए अवसर प्राप्त होंगे, सूर्य के प्रभाव से इन राशि वालों को आर्थिक लाभ होगा तथा संतान सुख में भी वृद्धि हो सकती है। जो व्यक्ति नौकरी के लिए तैयारी कर रहे हैं ऐसे लोगों को राजकीय नौकरी के अवसर प्राप्त होंगे तथा इनके यश में वृद्धि होगी।
2. कर्क राशि: कर्क राशि वाले जातकों के लिए सूर्य का गोचर दशम भाव में होने जा रहा है। इन राशि वालों के लिए सूर्य कारक ग्रह है तथा धन भाव के स्वामी होकर दशम भाव में विराजमान होंगे। इसके प्रभाव से इन व्यक्तियों को सरकार से धन प्राप्ति का योग बनेगा तथा आर्थिक उन्नति होगी जो व्यक्ति मकान बनाने के बारे में सोच रहे हैं उन व्यक्तियों को मकान प्राप्ति हो सकती है। सूर्य के दशम भाव में रहने से इन लोगों के पिता का स्वास्थ्य थोड़ा खराब रहेगा। अतः पिता के स्वास्थ्य का विशेष रूप से ध्यान में रखें।
3. वृश्चिक राशि: वृश्चिक राशि वाले जातकों के लिए सूर्य का गोचर छठे भाव में होने जा रहा है। छठे भाव में सूर्य के प्रभाव के कारण इन राशि वाले लोगों का शत्रु पक्ष निर्बल होगा तथा इन लोगों को कर्ज से निजात मिलेगी, छठे भाव में सूर्य के प्रभाव के कारण इन राशि वाले लोगों को रोजगार के लिए विदेश में भी जाना पड़ सकता है अथवा जन्म स्थान से दूर कहीं नौकरी लग सकती है। छठे भाव में सूर्य के प्रभाव के कारण स्वास्थ्य में थोड़ा प्रतिकूल प्रभाव जरूर पड़ेगा, अतः स्वास्थ्य का ध्यान रखें।
4. कुंभ राशि: कुंभ राशि वाले जातकों के लिए सूर्य का गोचर तृतीय भाव में होने जा रहा है, तृतीय भाव में सूर्य के प्रभाव के कारण कुंभ राशि वाले जातकों का पराक्रम बढ़ेगा तथा लंबे समय से रुके हुए कार्य भी पूरे होंगे, सूर्य की दृष्टि नवम भाव पर होने के कारण इन राशि वालों की धार्मिक कार्यों में रुचि बढ़ेगी तथा यह व्यक्ति किसी तरह की धार्मिक यात्रा भी कर सकते हैं।