सोमवार, 14 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. टेक्नोलॉजी
  3. आईटी न्यूज़
  4. bsnl rs 897 recharge plan offers unlimited calling and data for 180 days know other benefits
Last Modified: गुरुवार, 10 अप्रैल 2025 (17:00 IST)

BSNL की सिम बंद नहीं होगी, रोजाना खर्च करने पड़ेंगे सिर्फ 5 रुपए, जानिए कौनसा है सस्ता प्लान

प्लान में यूजर्स को 180 दिन यानी पूरे 6 महीने की वैलिडिटी मिलती है। इसमें फोन से अनलिमिटेड आउटगोइंग कॉल किया जा सकता है।

BSNL
बीएसएनएल (BSNL) अपने ग्राहकों के लिए कई सस्ते प्लान्स लेकर आता है। बीएसएनएल आपके लिए लेकर आया है सस्ता प्लान। BSNL के इस प्लान के लिए यूजर्स को डेली 5 रुपए से भी कम खर्च करना पड़ता है। BSNL का यह प्लान 897 रुपए की कीमत में आता है। प्लान में यूजर्स को 180 दिन यानी पूरे 6 महीने की वैलिडिटी मिलती है। इसमें फोन से अनलिमिटेड आउटगोइंग कॉल किया जा सकता है। यह प्लान उन यूजर्स के लिए विशेष रूप से लाभकारी है जो लंबे समय तक कम खर्च में अपनी सिम को सक्रिय रखना चाहते हैं। 
 
अपनी लंबी वैधता और किफायती कीमत के चलते यह प्लान टेलीकॉम इंडस्ट्री में फिलहाल सबसे बेहतरीन ऑफर्स में से एक माना जा रहा है, क्योंकि इतनी कम कीमत में 6 महीने की सेवा वैधता अन्य किसी भी कंपनी द्वारा नहीं दी जा रही है। 
जल्द लॉन्च हो सकती है 5G सर्विस
टेलीकॉम कंपनी इस साल जून में अपनी 5G सर्विस लॉन्च कर सकती है। इसके लिए भारत संचार निगम लिमिटेड ने तैयारी कर ली है। नेटवर्क अपग्रेड करने के लिए कंपनी ने 1 लाख नए 4G मोबाइल टावर लगाने का प्लान बनाया है। इनमें से 81 हजार मोबाइल टावर लगाए जा चुके हैं। BSNL ने पिछले कुछ समय से निजी टेलीकॉम कंपनियों के लिए चुनौती खड़ी कर दी है। कंपनी के पास 180 दिन वाला एक ऐसा प्लान है, जिसमें यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ डेटा समेत कई और बेनिफिट्स मिलते हैं। Edited by: Sudhir Sharma
ये भी पढ़ें
अमित शाह की तरह क्यों बनना चाहती हैं दिल्ली की CM रेखा गुप्ता?