Karani Sena : राणा सांगा पर विवादित बयान से गुस्साई करणी सेना की रक्त स्वाभिमान रैली, लहराईं तलवारें, बैरिकेडिंग को तोड़ा, जानिए अब कैसी है स्थिति
रैली स्थल के निकट छावनी जैसा दृश्य है। करणी सेना के कार्यकताओं ने रास्ते में लगी बैरिकेडिंग को उन्होंने लाठी-डंडों से हमला कर तोड़ दिया। इसके बाद नेशनल हाईवे पर जाम लगा दिया।
Rana Sanga Karani Sena rakt swabhiman rally Agra : समाजवादी पार्टी (सपा) सांसद रामजीलाल सुमन के विवादित बयान से नाराज करणी सेना समेत अन्य दलों के करीब एक लाख कार्यकर्ता शनिवार की दोपहर तक आगरा में एत्मादपुर के गढ़ी रामी पहुंचे। करणी सेना वीर योद्धा राणा सांगा की जयंती पर यहां रक्त स्वाभिमान रैली कर रही है। रैली को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड में दस हजार पुलिस और पीएसी के जवान भी तैनात हैं। रैली स्थल के निकट छावनी जैसा दृश्य है। करणी सेना के कार्यकताओं ने रास्ते में लगी बैरिकेडिंग को उन्होंने लाठी-डंडों से हमला कर तोड़ दिया। इसके बाद नेशनल हाईवे पर जाम लगा दिया।
एडिशनल कमिश्नर के साथ अन्य अधिकारी हालत पर बराबर नजर रखे हुए हैं। एत्मादपुर से लेकर संजय प्लेस स्थित रामजीलाल सुमन के निवास तक कई स्थानों पर बेरिकेडिंग कर फोर्स तैनात कर दिया गया है। कुछ सड़कों पर आवागमन तक रोक दिया गया। आशंका से घिरे कुछ स्कूलों में छुट्टी कर दी गई तो कुछ में हाफ डे कर दिया गया। ट्रैफिक व्यवस्था भी प्रभावित हुई है। कई मार्गों पर डायवर्जन लागू किया गया है।
आशंका है कि कार्यकर्ता सपा सांसद रामजीलाल सुमन के घर कूच कर सकते हैं। इसके लिए पुलिस ने 500 जगहों पर बैरिकेडिंग की है। सड़कों पर पत्थर के बड़े-बड़े बोल्डर रखे गए हैं। 10 हजार से अधिक पीएसी और पुलिस के जवान तैनात किए गए हैं। ड्रोन से भी निगरानी की जा रही है।
राणा सांगा जयंती मनाने उत्तरप्रदेश के अलावा हरियाणा, राजस्थान और गुजरात से भी कार्यकर्ता आए हैं। कार्यकर्ताओं की संख्या तीन लाख पहुंच सकती है। कार्यकर्ता गढ़ी रामी में 50 बीघे में पंडाल में इकट्ठा हुए। कार्यक्रम स्थल पर पुलिस भी पहुंची, जिसे देखकर करणी सेना के कार्यकर्ता आक्रोशित हो गए। वे तलवारें-डंडे लहराने लगे। पुलिस के सामने ही युवाओं ने रामजीलाल सुमन को लेकर जमकर नारेबाजी की साथ ही डंडे एवं तलवार लहरा कर अपनी ताकत का प्रदर्शन किया।
हालात बिगड़ते देख पुलिस को आयोजन स्थल से बाहर जाना पड़ा। पुलिस द्वारा एक्सप्रेसवे पर पत्थर डालकर रैली में आ रहे लोगों को रोकने की जानकारी जैसे ही करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष राज शेखावत को मिली तो वे वहां पहुंच गए और पत्थरों को हटवाकर चेतावनी दी यदि किसी को भी रैली में जाने से रोका गंभीर परिणाम होंगे।
सम्मेलन स्थल पर युवाओं की भारी भीड़ देखी जा रही है। कई युवाओं के हाथों में लाठी-डंडे और तलवारें हैं। कुछ लाइसेंसी बंदूक लेकर भी पहुंचे हैं। क्षत्रिय समाज के बड़े नेता भी कार्यक्रम स्थल पर मौजूद हैं। क्षेत्रीय विधायक डॉ. धर्मपाल सिंह भी वहां पहुंचकर जमीन पर बैठ गए। बाद में लोग उन्हें आगे ले गए।
करणी सेना की मांग है कि सपा सांसद रामजीलाल सुमन की संसदीय सदस्यता समाप्त की जाए और कानूनी कार्रवाई हो। क्षत्रिय युवाओं पर लगे सभी मुकदमे तत्काल वापस लिए जाएं। वीर योद्धा राणा सांगा को भारत रत्न से सम्मानित किया जाए।
गौतम बुद्ध नगर में निर्माणाधीन एयरपोर्ट का नाम राणा सांगा के नाम पर रखा जाए। राणा सांगा का गौरवशाली इतिहास सभी शैक्षणिक संस्थानों के पाठ्यक्रम में जोड़ा जाए। इतिहास के विकृतिकरण को रोकने के लिए कठोर कानून बनाया जाए।
इधर रामजीलाल सुमन संजय प्लेस एचआईजी फ्लैट्स कालोनी स्थित घर पर हैं।
उनके आवास को छावनी में तब्दील कर दिया है। एक हजार पुलिस जवान तैनात हैं। एक किमी का इलाका सील है। मेटल डिटेक्टर लगाए गए हैं। सपा सांसद ने भी अपनी पर्सनल सिक्योरिटी में 10 बाउंसर लगाए हैं। शहर में सुबह से ही ट्रैफिक डायवर्जन प्लान लागू कर दिया गया है। सुरक्षा के लिहाज से एमजी रोड पर सूरसदन चौराहा से सेंट जोंस चौराहा तक वाहनों के आवागमन पर रोक लगाई गई है।
रक्त स्वाभिमान रैली के चलते शहर के कई विद्यालयों में एहतियातन छुट्टी घोषित कर दी गई, वहीं कुछ स्कूलों में हाफ डे के बाद बच्चों को घर भेज दिया गया। विद्यालय प्रबंधन ने बच्चों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए यह निर्णय लिया। शहर में विभिन्न स्थानों पर पीएसी की नौ कंपनियां और स्थानीय पुलिस के अतिरिक्त जवानों की तैनाती की गई है। किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना से निपटने के लिए क्यूआरटी (क्विक रिस्पॉन्स टीम) और सादे कपड़ों में पुलिसकर्मियों को भी तैनात किया गया है। Edited by: Sudhir Sharma इनपुट एजेंसियां