भोपाल में 8वां जेएलयू इंटरनेशनल फेस्टिवल ऑफ मीडिया का आयोजन, मास्टर क्लास, फायरसाइड चैट के साथ अन्य आयोजन
भोपाल। जागरण लेकसिटी यूनिवर्सिटी के फैकल्टी ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन द्वारा आयोजित प्रतिष्ठित वार्षिक कार्यक्रम जेएलयू इंटरनेशनल फेस्टिवल ऑफ मीडियाका आठवां संस्करण भोपाल में जागरण विश्वविद्यालय के परिसर में आरंभ हुआ। दो दिवसीय वार्षिक महोत्सव 16 से अधिक वक्ताओं की शानदार श्रृंखला के साथ शुरू हुआ जिनमें प्रतिष्टित पत्रकार,विज्ञापन जगत के विशेषज्ञ, राजनीतिकजानकार,फोटो पत्रकार,जनसंपर्क रणनीतिकार और मीडिया पेशेवर शामिल हुए।
कार्यक्रम के प्रथम दिन में चुनावी विशेषज्ञ यशवंत देशमुख,अभिषेक गुलयानी, डॉ स्टेनली जॉनी, डॉ संदीप शास्त्री, ऋतम भटनागर और विक्की रॉय जैसे वक्ताओं ने ज्ञानवर्धक सत्र लिए और छात्रों के साथ संवाद किया। कार्यक्रम में ही छात्रों द्वारा संपादित पत्रिका कॉमा के नौवें संस्करण का विमोचन भी हुआ।
कार्यक्रम के बारे में फैकल्टी ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन के डीन प्रो. दिवाकर शुक्ला ने बताया कि जागरण लेकसिटी यूनिवर्सिटी के फैकल्टी ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन को छात्र अनुभव की शक्ति में विश्वास है,जो जीवन बदल सकता हैए नए विचारों को जन्म दे सकता है और हमारे समय की जटिल समस्याओं के समाधान के लिए पेशेवर तैयार करना जरूरी है। जेएलयू इंटरनेशनल फेस्टिवल ऑफ मीडिया मीडिया और संचार के अनुभवों के विविध स्वरूपों का उत्सव है। जेएलयू में रचनात्मक शिक्षा कक्षा से कहीं आगे जाती है और फैकल्टी ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन तथा जागरण स्कूल ऑफ डिजाइन के प्रयासों से छात्रों को समृद्ध पाठ्येतर अनुभव, उद्योग से गहरा जुड़ाव,अंतरराष्ट्रीय एक्सपोजर, करियर की बेहतर तैयारी,नेतृत्व के अवसर,रचनात्मक परियोजनाओं में व्यावहारिक अनुसंधान और बहुत कुछ प्राप्त होता है।
इस वर्ष के महोत्सव का विषय भारत प्रभाव मीडिया नवाचार का केंद्र भारत है। यह दो दिवसीय महोत्सव छात्रों, शिक्षाविदों और मीडिया पेशेवरों के लिए अवश्य भाग लेने योग्य है, जहाँ मीडिया, संचार और डिज़ाइन में बदलाव ला रहे अग्रणी व्यक्तित्वों से मिलने और नेटवर्किंग करने का दुर्लभ अवसर मिलेगा। पिछले सफल संस्करणों की तरह जिसमें देश की प्रमुख क्रिएटिव एजेंसियों, स्टार्टअप्स और विश्वविद्यालयों की भागीदारी रही, इस वर्ष का आयोजन भी प्रतिभागियों को आज के भारत में मीडिया और संचार के क्षेत्र में व्यावहारिक ज्ञान और महत्वपूर्ण दृष्टिकोण देने के लिए इंटरनेशनल फेस्टिवल ऑफ मीडिया प्रतिबद्व है।