Happy Mahavir Jayanti 2025 Wishes in hindi: भगवान महावीर स्वामी जैन धर्म के संस्थापक और अहिंसा को सबसे बड़ा धर्म मानने वाले माने जाते हैं। महावीर स्वामी जैन धर्म के 24वें और आखिरी तीर्थंकर थे। भगवान महावीर को वर्धमान के नाम से भी जाना जाता है। उनका जन्मदिवस हर साल चैत्र महीने के शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी को मनाया जाता है। इस साल महावीर जयंती 10 अप्रैल को मनाई जा रही है। भगवान महावीर स्वामी ने जैन धर्म के मूल मूल्यों, जिनमें अहिंसा, सत्य, और अपरिग्रह प्रमुख हैं उनका प्रचार और प्रसार किया। भगवान महावीर के जयंती के अवसर पर उनके विचारों से प्रभावित संदेश और शुभकामनाएं आप अपने स्वजनों को भेज सकते हैं।
GTvsRR साई सुदर्शन (82 ), जॉस बटलर (36) और शाहरुख खान (36) की शानादर पारियों के बाद पी कृष्णा (तीन विकेट) राशिद खान और साई सुदर्शन (दो-दो विकेट) के दमदार प्रदर्शन की बदौलत गुजराज टाइटंस ने बुधवार को इंडियंस प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 के 23वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को 58 रनों से हराया। गुजरात टाइटंस की पांच मैचों में यह चौथी जीत है और तालिका में आठ अंक के साथ वह शीर्ष पर है।