रविवार, 13 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. heat wave alert in 15 districts of madhya pradesh
Last Modified: गुरुवार, 10 अप्रैल 2025 (08:44 IST)

इंदौर में लगातार दूसरे दिन 41 डिग्री तापमान, मध्यप्रदेश में रतलाम सबसे ज्यादा

Madhya Pradesh Weather update
Madhya Pradesh Weather update: मध्यप्रदेश इन दिनों भीषण गर्मी की चपेट में है। प्रदेश में सबसे ज्यादा 44.2 तापमान रतलाम में दर्ज किया गया। वहीं नर्मदापुरम में भी पारा 43.3 पर था। राज्य की आर्थिक राजधानी इंदौर में लगातार दूसरे दिन पारा 41 डिग्री पार हो गया। ALSO READ: Weather Update : देश में 26 स्थानों पर पारा 43 डिग्री के पार, लू को लेकर IMD ने जताया यह अनुमान
 
रतलाम, धार, टीकमगढ़, सागर और गुना में गर्म हवाओं के थपेड़ों की वजह से लोगों का दिन में घरों से निकलना मुश्किल हो गया। रतलाम देश का 10वां सबसे गर्म शहर रहा। 
 
प्रदेश के 11 शहरों में तापमान 40 डिग्री के पार पहुंच गया। मौसम विभाग ने आज रतलाम, राजगढ़, इंदौर, उज्जैन, मंदसौर, गुना, ग्वालियर समेत 15 जिलों में लू का अलर्ट जारी किया है।
 
बताया जा रहा है कि राजस्थान की ओर से आने वाली गर्म हवाएं नौपता जैसा अहसास करा रही है। पश्चिमी विक्षोभ के कारण जल्द ही आसमान में बादल छाएंगे और लोगों को गर्मी से राहत मिलने के भी आसार है। 
 
edited by :Nrapendra Gupta 
ये भी पढ़ें
LIVE: तहव्वुर राणा मामले में मोदी सरकार का बड़ा फैसला, नरेंद्र मान होंगे विशेष सरकारी अभियोजक