इंदौर में लगातार दूसरे दिन 41 डिग्री तापमान, मध्यप्रदेश में रतलाम सबसे ज्यादा
रतलाम, धार, टीकमगढ़, सागर और गुना में गर्म हवाओं के थपेड़ों की वजह से लोगों का दिन में घरों से निकलना मुश्किल हो गया। रतलाम देश का 10वां सबसे गर्म शहर रहा।
प्रदेश के 11 शहरों में तापमान 40 डिग्री के पार पहुंच गया। मौसम विभाग ने आज रतलाम, राजगढ़, इंदौर, उज्जैन, मंदसौर, गुना, ग्वालियर समेत 15 जिलों में लू का अलर्ट जारी किया है।
बताया जा रहा है कि राजस्थान की ओर से आने वाली गर्म हवाएं नौपता जैसा अहसास करा रही है। पश्चिमी विक्षोभ के कारण जल्द ही आसमान में बादल छाएंगे और लोगों को गर्मी से राहत मिलने के भी आसार है।
edited by :Nrapendra Gupta