भोपाल ड्रग्स व लव जिहाद केस में मछली परिवार के रसूख पर चला बुलडोजर, 100 करोड़ की सरकारी संपत्ति मुक्त
भोपाल। राजधानी में हाईप्रोफाइल लवजिहाद और ड्रग्स केस में गिरफ्तार शाहवर मछली और यासीन मछली की 100 करोड़ से अधिक अवैध पर प्रशासन का बुलडोजर चला। बुधवार सुबह राजधानी के कोकता इलाके में 20 जेसीबी, पोकलेन मशीनों और भारी पुलिस बल के साथ पहुंची प्रशासन की टीम ने मछली परिवार के अतिक्रमण कर बनाए गए मैरिज गार्डन, शादी हॉल, फॉर्म हाउस और अवैध कारखाने को तोड़ने की कार्रवाई की। अवैध अतिक्रमण के खिलाफ यह प्रदेश की अब तक सबसे बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है।
प्रशासन की टीम ने कोकता इलाके में स्थित शकील अहमद पिता शरीफ अहमद का फार्म हाउस, 40 हजार वर्गफीट पर बना वेयर हाउस, सरकारी जमीन पर बने सुमन फार्म, अवैध तरीके से संचालित हो रहे कारखाने, शासकीय भूमि पर अवैध रूप से संचालित हो रहा मदरसा औऱ तीन माजिला कोठी पर बुलडोजर चलाया। बताया जा रहा है कि मछली परिवार ने अपने रसूख के बल पर कोकता इलाके में 100 करोड़ से अधिक सरकारी भूमि पर कब्जा कर उस पर अवैध गतिविधि चला रहा था।
शारिक मछली पर कसता शिकंजा-वहीं ड्रग्स रैकेट में यासीन और शाहवर के पकड़े जाने के बाद अंडगग्राउंड हुए शारिक मछली की तलाश पुलिस ने तेज कर दी। शारिक मछली के खिलाफ राजधानी के बागसेवनिया थाना क्षेत्र में रहने वाली एक युवती ने पिपलानी थाने में रेप और धर्म परिवर्तन करने का दबाव बनाने की शिकायत दर्ज कराई है। प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाली युवती का आरोप है कि पढ़ाई के दौरान उसकी पहचान टीआईटी कॉलेज में पढने वाले दिव्यांश अहिरवार नाम के युवक से हुई। दिव्यांश ने जान पहचान बढ़ाकर एक दिन घर छोड़ने के बाहने क्लब-90 ले गया और जहां उसके नशीली कोल्ड्रिक पिलाकर उसके साथ रेप कर अश्लील वीडियो बना लिए। अश्लील वीडियो का वायरल करने की धमकी देकर दिव्यांश ने कई बार उसे अपनी हवस का शिकार बनाया। इतना ही नहीं वह उसे अक्सर क्लब-90 ले जाकर वहां पर उससे रेप कराता था।
लड़की ने अपनी शिकायत में कहा कि दिव्यांश ने जून महीने में क्लब-90 में ले जाकर मेरे साथ दुष्कर्म किया और शारिक मछली औऱ क्लब के मैनेजर मोहित बघेल से मिलवाया। इसके बाद दिव्यांश ने युवती पर दबाव बनाया कि वह सारिक मछली और उसके गुर्गों के साथ दोस्ती करे, उनको खुश करे। दिव्यांश ने यह भी कहा कि मैं और मेरे जैसे कई युवक शारिक भाई के लिए काम करते हैं। पीड़िता ने पुलिस को दिए लिखित बयान में कहा है कि सारिक मछली के कहने पर ही पिपलानी थाना पुलिस ने मेरी शिकायत पर दिव्यांश के खिलाफ पहले दुष्कर्म का केस दर्ज नहीं किया था। बाद में कोरे कागज में मेरे हस्ताक्षर कराकर अपने हिसाब से एफआईआर दर्ज करा दी, ताकि दिव्यांश को जल्दी जमानत मिल जाए। युवती ने आरोप लगाया कि सारिक मछली के गुर्गों ने कई युवतियों के साथ ऐसा किया।
ड्रग्स और लव जिहाद केस में नए खुलासे- ड्रग्स केस में यासीन मछली और शाहवर मछली की गिरफ्तारी के बाद मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के सख्त तेवर के बाद अब पुलिस ने एक्शन तेज कर दिया है। पुलिस ने दोनों ड्रग्स तस्करों को गिरफ्तार करने के बाद रेप कांड से जुडे क्लब-90 के संचालक को गिरफ्तार कर उसके अवैध निर्माण को जमीदोंज कर दिया है। पुलिस अब क्लब-90 में हुई ड्रग्स पार्टी तक अपना जांच दायरा बढ़ा दिया है। पुलिस को ड्रग्स तस्करी के आरोपित यासीन के मोबाइल में 20 से अधिक वीडियो मिले हैं, जिनमें लड़कियों का यौन शोषण किया जा रहा है। जिन वीडियो में पीड़िताओं की पहचान नहीं हो पा रही है, उनके संबंध में टीआइटी कालेज प्रकरण में पूछताछ की जा रही। वहीं राजधानी के कई थानों में लगातार पीड़ितों की ओऱ से शिकायत दर्ज कराई जा रही है।