गुरुवार, 17 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. Road collapsed in MP Nagar due to rain in Bhopal
Last Modified: गुरुवार, 17 जुलाई 2025 (18:21 IST)

भोपाल में एमपी नगर में धंसी सड़क, 10 फीट का गड्डा, पटवारी ने कसा तंज

Bhopal News
भोपाल। बारिश के मौसम में अगर आप सड़क पर चल रहे तो सावधान हो जाइए। सड़क निर्माण में हुए भ्रष्टाचार आपकी जान पर भारी पड़ सकता है। ऐसा ही वाकया गुरुवार को राजधानी भोपाल के वीआईपी इलाके माने जाने वाले बोर्ड ऑफिस चौराहे पर हुआ जहां पर सड़क अचानक से धंस गई। सड़क निर्माण में किस कदर भ्रष्टाचार हो रहा है इसका पता इससे चलता है कि शहर की सबसे व्यस्तम सड़क पर देखते ही देखते 10 फीट का गड्डा हो गया है। गनीमत यह रही है कि उस वक्त सड़क पर कोई वाहन नहीं गुजर रहा था।

जो सड़क धंसी है वह उसकी PWD  की है जिसके मंत्री ने पिछले  दिनों कहा था कि जब तक सड़कें रहेगी तब तक गड्डे रहेंगे। मंत्री जी ने भले ही यह बयान बहुत हल्के में दे दिया हो लेकिन उनको कौन बताए है कि इसी सड़क से आम आदमी गुजरता है। वहीं राजधानी के सबसे वीआईपी इलाके की सड़क धंसने पर अब सियासत भी शुरु हो गई है।

पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने सोशल मीडिया पर सड़क का वीडियो शेयर करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री जी,भोपाल में आपकी PWD ने फिर "गौरव-पथ" से रूबरू करवा दिया है! यह गड्ढा भी 08 फीट का है! प्रगति की इस गति से प्रदेश स्तब्ध है! वहीं सड़क धंसने की खबर लगते ही कांग्रेस नेताओं ने मौके पर पहुंचकर विरोध प्रदर्शन शुरु कर दिया। कांग्रेस प्रवक्ता अभिनव बारोलिया सड़क पर ही गड्ढे के पास धरने पर बैठे गए। कांग्रेस ने भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है।

बारिश का मौसम प्रदेश में सड़क निर्माण में हुए भ्रष्टाचार की पोल खोल रहा है। पिछले दिनों ग्वालियर में सिंधिया के महल के पास की रोड 10 बार धंसने का मामला भी खूब सुर्खियां में था। इसके अलावा प्रदेश में अजीबोगरीब डिजाइन के पुल भी सरकार की खूब किरकिरी करा रहे है।
 
ये भी पढ़ें
Maharashtra politics : क्या महाराष्ट्र में होने वाला है बड़ा खेला, फडणवीस और उद्धव ठाकरे की मुलाकात के सियासी मायने