रविवार, 13 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Gujarat Titans hands crushing defeat to Rajasthan Royals
Written By WD Sports Desk
Last Updated : बुधवार, 9 अप्रैल 2025 (23:55 IST)

गुजरात टाइटंस ने राजस्थान रॉयल्स को 58 रनों से हराया

Rajasthan Royals
GTvsRR शानदार फॉर्म में चल रहे साई सुदर्शन (82 रन) के अर्धशतक के बाद प्रसिद्ध कृष्णा (24 रन देकर तीन विकेट) सहित अन्य गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन से गुजरात टाइटन्स ने बुधवार को यहां इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैच में राजस्थान रॉयल्स को 58 रन से हराकर लगातार चौथी जीत हासिल की।

गुजरात टाइटन्स इस जीत से आठ अंक लेकर तालिका में शीर्ष पर पहुंच गई। साई सुदर्शन की 53 गेंद में आठ चौके और तीन छक्के जड़ित पारी से गुजरात टाइटन्स छह विकेट पर 217 रन बनाने में सफल रही। साई सुदर्शन का यह इस सत्र का सर्वश्रेष्ठ स्कोर और तीसरा अर्धशतक है।

गुजरात टाइटन्स के लिए जोस बटलर और एम शाहरूख खान ने 36-36 रन जबकि राहुल तेवतिया ने नाबाद 24 रन का योगदान दिया।इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स को बल्लेबाजों के लचर प्रदर्शन का खामियाजा भुगतना पड़ा। शिमरोन हेटमायर (52 रन) के अर्धशतक के बावजूद टीम 19.2 ओवर में 159 रन पर सिमट गई।

उसके सिर्फ तीन बल्लेबाज दोहरे अंक तक पहुंच सके जिसमें हेटमायर के अलावा कप्तान संजू सैमसन ने 41 रन और रियान पराग ने 26 रन बनाए।गुजरात टाइटन्स के लिए प्रसिद्ध कृष्णा ने सैमसन की पारी का अंत किया जो आक्रामक होकर खेल रहे थे। उन्होंने 24 रन देकर तीन विकेट हासिल किए।

राशिद खान ने अच्छी गेंदबाजी करते हुए अपने चार ओवर में 37 रन देकर दो विकेट हासिल किए।साई किशोर ने 2.2 ओवर में 20 रन देकर दो विकेट जबकि मोहम्मद सिराज, अरशद खान और कुलवंत खेजरोलिया ने एक एक विकेट प्राप्त किया।

राजस्थान रॉयल्स ने यशस्वी जायसवाल (06) और नीतिश राणा (01) के विकेट जल्दी गंवा दिए। पर सैमसन और पराग ने मिलकर तीसरे विकेट के लिए 26 गेंद में 48 रन जोड़कर दबाव बनाने की कोशिश की। लेकिन दोनों बड़ी पारी नहीं खेल सके और विकेट गंवा बैठे।

फिर हेटमायर ने चार चौके और तीन छ्क्के जड़ित 32 गेंद की पारी खेली, पर उनके अलावा कोई अन्य बल्लेबाज टिककर नहीं खेल सका।
इससे पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने के बाद कप्तान शुभमन गिल (02) के जोफ्रा आर्चर की इनस्विंगर गेंद पर सस्ते में आउट होने के बाद सुदर्शन और बटलर ने दूसरे विकेट के लिए 47 गेंद में 80 रन की भागीदारी निभाकर अच्छे स्कोर की नींव रखी।

महीश तीक्ष्णा (54 रन देकर दो विकेट) ने इंग्लैंड के पूर्व कप्तान बटलर को पगबाधा आउट कर इस भागीदारी का अंत किया।राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाजों ने मध्य ओवरों में दबाव बनाने की कोशिश की लेकिन तभी शाहरूख खान (20 गेंद, चार चौके, दो छक्के) ने तुषार देशपांडे और फिर तीक्ष्णा पर शानदार शॉट्स जड़कर रन गति बढ़ाई।

शाहरूख ने 14वें ओवर में तीक्ष्णा पर लगातार गेंदों पर एक छक्का और दो चौके जमाए लेकिन इसी गेंदबाज का शिकार हो गए।

शेरफाने रदरफोर्ड ने आते ही पहली ही गेंद पर लांग ऑन में गगनचुंबी छक्का जड़कर दर्शकों का जोश बढ़ा दिया। लेकिन अगले ओवर में संदीप शर्मा की वाइड गेंद पर बल्ला छुआकर विकेटकीपर संजू सैमसन को कैच थमाकर पवेलियन लौट गए।

सुदर्शन को 81 रन के स्कोर पर जीवनदान मिला लेकिन वह देशपांडे की गेंद पर आउट हो गए। देशपांडे ने 53 रन देकर दो विकेट चटकाए।राशिद खान ने चार गेंद में एक चौके और एक छक्के से 12 रन का योगदान दिया।
राहुल तेवतिया ने 12 गेंद में दो चौके और दो छक्के से नाबाद 24 रन बनाकर टीम को इस स्कोर तक पहुंचाया।(भाषा)

ये भी पढ़ें
संजू सैमसन पर धीमी ओवर गति के लिए 24 लाख रुपये का जुर्माना लगा