गुरुवार, 10 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Fantasy XI for Delhi Capitals vs Royal Challengers Benglauru would require brainstorming
Written By WD Sports Desk
Last Updated : बुधवार, 9 अप्रैल 2025 (18:54 IST)

DCvsRCB: करीबी होने वाले मुकाबले में बनाए ऐसी Fantasy Playing XI

IPL
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 सीजन में गुरुवार को एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और शानदार फॉर्म में चल रही दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच मुकाबला होगा। कोहली का फॉर्म में होना डीसी के लिए चिंता का सबब बन सकता है।

कल के मैच में इस सीजन में शानदार फॉर्म में चल रहे आरसीबी की धड़कन कहे जाने वाले विराट कोहली पर होंगी। पूर्व भारतीय कप्तान ने अभी तक इस सीजन के चार मैचों में 54.66 की शानदार औसत और 143.85 की स्ट्राइक रेट से 167 रन बनाए हैं। बकौल, चिन्नास्वामी में कोहली की महारत जगजाहिर है। कोहली ने आईपीएल में इस मैदान पर 3,000 से ज़्यादा रन बनाकर शीर्ष क्रम में हैं।

इस सीजन में आरसीबी फिलहाल चार मैचों में तीन जीत के साथ अंक तालिका में तीसरे स्थान काबिज है। वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस पर 12 रन की रोमांचक जीत के बाद आरसीबी इस मुकाबले में विजय अभियान को बरकरार रखने के लिए मैदान में उतरेगा। पिछले मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए, आरसीबी ने कोहली (42 गेंदों पर 67 रन), रजत पाटीदार (32 गेंदों पर 64 रन) और जितेश शर्मा (19 गेंदों पर नाबाद 40 रन) के योगदान की बदौलत 221/5 का बड़ा स्कोर खड़ा किया। हालांकि उनके गेंदबाजों ने धैर्य का परिचय देते हुए और क्रुणाल पांड्या के चार विकेट टीम के लिए निर्णायक साबित हुए।

बल्लेबाजी पर अत्यधिक निर्भरता के लिए लंबे समय से आलोचना झेल रही बेंगलुरु की टीम इस सीजन में संतुलन में दिख रही है। इस बार जोश हेजलवुड ने गेंदबाजी में शानदार प्रदर्शन किया है, उन्होंने चार मैचों में 7.76 की दर से 8 विकेट लिए हैं। वहीं यश दयाल और क्रुणाल पांड्या ने भी गेंदबाजी में अपने हाथ दिखायें हैं, जबकि भुवनेश्वर कुमार के अनुभव ने नई गेंद पर बहुत नियंत्रित होकर गेंदबाजी की है।

दूसरी तरफ, दिल्ली अभी तक पांच में से चार मैच जीतकर शीर्ष स्थान पर काबिज है। हाल ही चेपॉक का मैदान जो मेहमान टीमों के लिए ऐतिहासिक रूप से कठिन साबित होती रही है, उसमें खेले गए मैच में दिल्ली ने चेन्नई सुपर किंग्स को उसी के घर में 25 रनों से मात दी थी। मुकाबले में केएल राहुल ने 51 गेंदों पर 77 रनों की बढ़िया पारी खेली, जबकि मिशेल स्टार्क ने विकेट लेने का सिलसिला जारी रखते हुए सीजन का अपना नौवां विकेट हासिल किया। वहीं अभिषेक पोरेल, ट्रिस्टन स्टब्स और अक्षर पटेल सहित डीसी का मध्य क्रम मजबूत है।

हालांकि ऑस्ट्रेलियाई युवा जेक फ्रेजर-मैकगर्क ने अभी तक के मैचों में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है, लेकिन चिन्नास्वामी की सपाट पिच पर शायद उन्हें यह मौका मिल सकता है। अक्षर की अगुआई में टीम और बीच के ओवरों में चाइनामैन कुलदीप यादव की स्पिन का जादू दिल्ली कैपिटल्स की सबसे संतुलित टीमों में से एक बनी हुई है।

बेंगलुरु स्थित चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए बेहतरीन साबित होगी। छोटी बाउंड्री और सपाट सतह के कारण, इस मैदान पर उच्च स्कोर देखने को मिल सकता है। यहाँ पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमें आमतौर पर 200 से अधिक का स्कोर बनाने का लक्ष्य रखेगी, खासकर तब जब इस मैदान पर पिछले छह आईपीएल मैचों में से चार में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीत हासिल की है।

आरसीबी और डीसी के बीच पिछले कुछ सालों में कड़ा मुकाबला देखने को मिला है। हाल ही में आरसीबी की टीम ने पिछले पांच मुकाबलों में से चार में जीत दर्ज कर बढ़त हासिल की है। कल खेले जाने वाले मैच के नतीजे पावरप्ले और डेथ ओवरों में देखी जा सकती है। दोनों टीमों के पास विस्फोटक ओपनर और तेज गति के गेंदबाज हैं। डीसी के पास चाइनामैन जैसे स्पिनर हैं।

आरसीबी अगर जीतती है तो उन्हें शीर्ष दो स्थानों के लिए चुनौती मिल सकती है, जबकि डीसी ने यह मैच जीता तो इस बढत के साथ उनकी स्थिति और भी मजबूत होगी और लीग के बाकी मैचों को आसानी से खेल पायेंगे।
कोहली के हालांकि फॉर्म में होने के कारण चिन्नास्वामी स्टेडियम में उनके प्रशंसकों के काफी उत्साह दिखाई देगा। वहीं बेंगलुरु की दहाड़ को शांत करना और अपनी जीत की लय को बरकारर रखना डीसी के लिए चुनौती भरी रहेेगी।मैच भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे शुरू होगा और पहली गेंद से ही धमाकेदार शुरुआत होने की उम्मीद है।

Fantasy Playing XI: -

विकेटकीपर- ट्रिस्टन स्टब्स, जितेश शर्मा
बल्लेबाज- रजत पाटीदार,विराट कोहली, जेक फ्रेजर-मैकगर्क
ऑलराउंडर-अक्षर पटेल,लियाम लिविंगस्टोन
गेंदबाज- मिशेल स्टार्क, टी नटराजन, भुवनेश्वर कुमार,स्वप्निल सिंह

ये भी पढ़ें
राजस्थान ने टॉस जीतकर गुजरात के खिलाफ पहले गेंदबाजी चुनी (Video)