रविवार, 13 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Glenn Maxwell handed one demerit point and 25 percent match fees
Written By WD Sports Desk
Last Modified: बुधवार, 9 अप्रैल 2025 (16:30 IST)

बुरे फॉर्म से जूझ रहे ग्लेन मैक्सवेल की अब 25 फीसदी मैच फीस भी गई

पंजाब किंग्स के ग्लेन मैक्सवेल पर जुर्माना, आचार संहिता के उल्लंघन पर एक डिमेरिट अंक

IPL
पंजाब किंग्स के हरफनमौला ग्लेन मैक्सवेल पर चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ आईपीएल मैच के दौरान आचार संहिता के उल्लंघन के कारण मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना और एक डिमेरिट अंक लगाया गया है।छत्तीस वर्ष के मैक्सवेल ने धारा 2.2 के तहत लेवल एक का अपराध स्वीकार कर लिया है जो मैच के दौरान साजोसामान को नुकसान पहुंचाने के संबंध में है।

बीसीसीआई ने एक ईमेल में कहा ,‘‘ पंजाब किंग्स के हरफनमौला ग्लेन मैक्सवेल पर चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ न्यू पीसीए स्टेडियम में खेले गए मैच के दौरान आईपीएल आचार संहिता का उल्लंघन करने के कारण मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है । इसके अलावा उन पर एक डिमेरिट अंक भी लगाया गया है।’’

इसमें कहा गया ,‘‘ ग्लेन मैक्सवेल ने अपराध और मैच रैफरी द्वारा सुनाई गई सजा स्वीकार कर ली है। लेवल एक के अपराध में मैच रैफरी का फैसला अंतिम और सर्वमान्य होता है।’’

बल्ले और गेंद से फॉर्म के लिये जूझ रहे मैक्सवेल ने चेन्नई के स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को दूसरी ही गेंद पर रिटर्न कैच दे दिया था। पंजाब ने हालांकि मैच 18 रन से जीता। अब तक खेले गए 4 मैचों में उन्होंने 31 रन बनाए हैं जिसमें से 30 रन एक ही मैच में आए हैं। 2 मैचों में वह खाता भी नहीं खोल सके।

4.20 करोड़ रुपए में ग्लेन मैक्सवेल  फिर बने थे पंजाबी

IPL Mega Auction में 2 करोड़ के आधार मूल्य वाले ग्लेन मैक्सवेल के लिए पंजाब और हैदराबाद में भिड़ंत हुई। लेकिन शुरुआत में ऐसा लग रहा था कि कोई भी फ्रैंचाइजी इनके लिए बोली नहीं लगाएगा।4.20 करोड़ रुपए में वह अपने पुराने घर पंजाब किंग्स में गए।लेकिऩ अभी तक उन्होंने कुछ खास नहीं किया है।
ये भी पढ़ें
'The Making of' डॉक्यूमेंट्री में अपने खिलाड़ियों के फर्श से अर्श तक का सफर दिखा रही चेन्नई सुपर किंग्स (Video)