रविवार, 13 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Priyansh Arya went under the hammer with a ten fold of base price for Punjab
Written By WD Sports Desk
Last Updated : बुधवार, 9 अप्रैल 2025 (15:52 IST)

30 लाख के बेस प्राइस वाले प्रियांश आर्य को 3.80 करोड़ रुपए में खरीदा था पंजाब किंग्स ने

प्रियांश ने जड़ा IPL2025 का सबसे तेज शतक

IPL
पंजाब किंग्स के प्रियांश आर्य मंगलवार को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ महज 39 गेंदों शतक बनाकर इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 में सबसे तेज शतक बनाने वाले अनकैप्ड खिलाड़ी बन गए।आईपीएल नीलामी के दूसरे ही दिन 30 लाख के प्रियांश आर्या को खरीदने में कई फ्रैंचाइजी ने दिलचस्पी दिखाई थी। वह अपने दाम के 10 गुना तक पहुंच गए और उनको 3.80 करोड़ रुपए में पंजाब किंग्स ने खरीदा।

22 वर्षीय दाएं हाथ के इस बल्लेबाज प्रियांश चेन्नई सुपर किंग्स के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की। इस पारी के साथ, प्रियांश आईपीएल इतिहास में सबसे तेज शतक लगाने वाले लोगों की सूची में शामिल हो गए। वह ट्रैविस हेड (2024) के साथ बराबरी पर हैं। वह क्रिस गेल (30 गेंद, 2013), यूसुफ पठान (37 गेंद, 2010) और डेविड मिलर (38 गेंद, 2013) से पीछे हैं।

प्रियांश ने संकट के समय तूफानी बल्लेबाजी की पथिराना और रवींद्र जडेजा जैसे गेंदबाजों पर करारे प्रहार किये । उनकी यह पारी दिल्ली प्रीमियर लीग में उनके कारनामों की याद दिलाती है, जहां उन्होंने एक ओवर में छह छक्के लगाए थे। प्रियांश ने अपनी 103 रनों की पारी में नौ छक्के और सात चौके लगाये।
प्रियांश इस शतक के साथ शॉन मार्श (2008), मनीष पांडे (2009), पॉल वल्थाटी (2011), देवदत्त पडिक्कल (2021), रजत पाटीदार (2022), यशस्वी जायसवाल (2022) और प्रभसिमरन सिंह (2023) सहित अनकैप्ड खिलाड़ियों द्वारा आईपीएल शतकों के एक विशेष क्लब में शामिल हो गये है।
ये भी पढ़ें
CSK कोच फ्लेमिंग ने डाले हथियार, माना इस बार टीम नहीं मनवा पाई लोहा