सोमवार, 14 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2025
  3. आईपीएल 2025 न्यूज़
  4. It took 3 4 years to establish myself as a cricketer in IPL says Devdutt Padikkal
Written By WD Sports Desk
Last Modified: बुधवार, 9 अप्रैल 2025 (14:10 IST)

IPL में एक क्रिकेटर के रूप में स्थापित होने में 3-4 साल लग गए: पडिक्कल

rcb vs mi
युवा बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल (Devdutt Padikkal) का मानना है कि लगातार फ्रेंचाइजी टीम बदलना बेहद चुनौती पूर्ण होता है जिसके कारण उन्हें इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में एक क्रिकेटर के रूप में स्थापित होने में 3 से चार साल लग गए। पडिक्कल ने आईपीएल में अपने करियर की शुरुआत 2020 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की तरफ से की थी। आरसीबी में 2 साल बिताने के बाद वह अगले दो साल तक राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) से जुड़े रहे। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज को 2024 में लखनऊ सुपर जॉइंट्स (LSG) ने अपनी टीम से जोड़ा था लेकिन मौजूदा सत्र में उनकी अब आरसीबी (Royal Challengers Bengaluru) में वापसी हुई है।
 

 
पडिक्कल ने सोमवार को आरसीबी की मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के खिलाफ 12 रन से जीत के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘‘जब आप किसी टीम में अपनी जगह पक्की नहीं कर पाते हो तो निश्चित तौर पर यह चुनौती पूर्ण होता है। मैं जब 21 साल का था तब आरसीबी में था और इसके बाद मुझे अन्य फ्रेंचाइजी टीम से जुड़ना पड़ा। यह थोड़ा असहज करने वाली स्थिति होती है।’’
 
उन्होंने कहा, ‘‘मैं अपने बारे में बहुत आश्वस्त नहीं था और आईपीएल में एक क्रिकेटर के रूप में मैं जो हूं उसे पाने में मुझे तीन-चार साल लग गए। यह इतना आसान नहीं है। आप अपनी तरफ से पूरी कोशिश करते हैं, लेकिन कभी-कभी यह काम नहीं करता है।’’ (भाषा) 
 
ये भी पढ़ें
13 कैच टपकाए चेन्नई ने, पूरे IPL 2025 में सबसे फिसड्डी फील्डिंग