रविवार, 13 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. angry birds movie 3 announced theatrical release will be on 29 january 2027
Last Modified: बुधवार, 9 अप्रैल 2025 (10:43 IST)

एंग्री बर्ड्स मूवी 3 का हुआ ऐलान, इन दिन सिनेमाघरों में देगी दस्तक

Angry Birds Movie 3
फिल्म 'एंग्री बर्ड्स 3' का ऐलान हो गया है। पैरामाउंट पिक्चर्स 'द एंग्री बर्ड्स मूवी 3' का थिएट्रिकल डिस्ट्रीब्यूशन करेगी, जिसमें जेसन सुदेकिस (टेड लास्सो, हॉरिबल बॉसेस), जोश गैड (फ्रोजन, ब्यूटी एंड द बीस्ट), रेचेल ब्लूम (क्रेजी एक्स-गर्लफ्रेंड, ट्रॉल्स वर्ल्ड टूर) और डैनी मैकब्राइड (द राइटियस जेमस्टोन्स, द मिशेल्स वर्सेस द मशीन्स) रेड, चक, सिल्वर और बॉम्ब की अपनी भूमिकाओं को फिर से दोहराएंगे। 
 
इस बार 'द एंग्री बर्ड्स मूवी 3' के प्रोडक्शन की कमान रोवियो और SEGA ने संभाली है, जिनका साथ दे रहे हैं नमित मल्होत्रा और उनकी प्रोडक्शन कंपनी प्राइम फोकस स्टूडियोज। इसके अलावा फ्लाईव्हील मीडिया, वन कूल ग्रुप और डेंट्सू भी इस प्रोजेक्ट में पार्टनर के तौर पर जुड़े हैं। फिल्म को दुनियाभर के सिनेमाघरों में पैरामाउंट पिक्चर्स द्वारा 29 जनवरी 2027 को रिलीज़ किया जाएगा।
 
फिल्म में इस बार कई नए चेहरे भी नजर आएंगे। इनमें एमा मायर्स, केकी पामर, टिम रॉबिन्सन, लिली जेम्स, मार्सेलो हर्नांडेज़, वॉकर स्कोबेल, सैम रिचर्डसन, एना कैथकार्ट, मैत्रेयी रामकृष्णन, निकी ग्लेसर, जेम्स ऑस्टिन जॉनसन और साल्म वेस्ट जैसे नाम शामिल हैं।
 
'द एंग्री बर्ड्स मूवी 3' को जॉन राइस डायरेक्ट कर रहे हैं, जिन्होंने पहले 'द एंग्री बर्ड्स मूवी' और 'बीविस एंड बट-हेड डू द यूनिवर्स' बनाई थी। फिल्म की कहानी थ्यूरप वैन ऑरमैन ने लिखी है, जिन्होंने 'एंग्री बर्ड्स मूवी 2' और 'द मार्वलस मिसएडवेंचर्स ऑफ फ्लैपजैक' में भी काम किया है। वो इस फिल्मके एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर भी हैं, टोरू नाकाहारा के साथ। फिल्म को जॉन कोहेन, डैन चूबा और कार्ला कॉनर ने प्रोड्यूस किया है।
 
‘एंग्री बर्ड्स मूवी 3’ पहली दो फिल्मों की ज़बरदस्त सफलता के बाद आ रही है। इन दोनों फिल्मों ने मिलाकर दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर 500 मिलियन डॉलर से ज्यादा की कमाई की है और स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म्स पर भी इन्हें काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। यही वजह है कि अब तीसरे पार्ट को लेकर दर्शकों में जबरदस्त एक्साइटमेंट है। तीसरे थिएट्रिकल इंस्टालमेंट के लिए पहले से ही भारी डिमांड है।
 
ग्रैमी अवॉर्ड विजेता म्यूज़िशियन और कंपोज़र हीटोर परेरा, जिन्होंने 'डेस्पिकेबल मी', 'द मिनियन्स मूवी' और 'पुस इन बूट्स: द लास्ट विश' जैसी फिल्मों का म्यूज़िक दिया है, एक बार फिर 'द एंग्री बर्ड्स मूवी 3' के लिए म्यूज़िक तैयार करने लौट रहे हैं। उन्होंने पहले की दोनों एंग्री बर्ड्स फिल्मों का म्यूज़िक भी कम्पोज़ किया था।
 
स्टोरीबोर्ड, आर्ट डेवलपमेंट और एनीमेशन का ज़िम्मा इस बार DNEG एनीमेशन संभाल रहा है। जीनी चांग प्रोडक्शन डिज़ाइनर हैं, जबकि फ्रांसेस्का नटाले कैरेक्टर डिज़ाइन की कमान संभाल रही हैं। स्टोरी हेड हैं वादीम बज़ानोव और लीड एडिटर हैं सारा के. राइमर्स।
 
प्रोड्यूसर जॉन कोहेन ने कहा, “हम पैरामाउंट पिक्चर्स के साथ हाथ मिलकर बेहद उत्साहित हैं और अपनी ज़बरदस्त कास्ट पर गर्व है। जेसन, जोश, रेचल और डैनी अपने शानदार किरदारों के साथ लौट रहे हैं, और इस बार उनके साथ बेहतरीन कॉमिक टैलेंट्स की पूरी फौज है। आज के दौर के कुछ सबसे मज़ेदार लोग इस फिल्म का हिस्सा हैं और हमें खुशी है कि ये सभी हमारे साथ जुड़े हैं।”
 
पैरामाउंट पिक्चर्स के प्रेसिडेंट ऑफ वर्ल्डवाइड मार्केटिंग एंड डिस्ट्रीब्यूशन, मार्क वीनस्टॉक ने कहा, एंग्री बर्ड्स सिर्फ एक मीडियम तक सीमित नहीं रहा, इसे पूरी दुनिया में पसंद किया गया है और इसे सेलिब्रेट किया गया है। हमें SEGA/रोवियो और बाकी शानदार पार्टनर्स के साथ मिलकर इस नई फिल्म को एक ज़बरदस्त वॉयस कास्ट के साथ दुनियाभर के सिनेमाघरों तक लाने की बेहद खुशी है।
 
ये भी पढ़ें
मशहूर प्रोड्यूसर सलीम अख्तर का निधन, रानी मुखर्जी और तमन्ना भाटिया को किया था लॉन्च