फिल्म किंग में हुई दीपिका पादुकोण की एंट्री, निभाएंगी सुहाना खान की मां का किरदार!
बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान फिल्म 'किंग' के साथ बड़े पर्दे पर कदम रखने जा रही हैं। इस फिल्म में सुहाना के साथ उनके पिता शाहरुख भी नजर आएंगे। 'किंग' का निर्देशन सिद्धार्थ आनंद कर रहे हैं। इन दिनों इस फिल्म की शूटिंग चल रही है।
वहीं अब 'किंग' को लेकर एक नई खबर सामने आई है। खबरों के अनुसार इस फिल्म में दीपिका पादुकोण भी नजर आएंगी। पीपिंग मून की रिपोर्ट के अनुसार 'किंग' में दीपिका सुहाना खान की मां और शाहरुख खान की पूर्व प्रेमिका के किरदार में नजर आएंगी।
रिपोर्ट के अनुसार सिद्धार्थ आनंद और शाहरुख खान दोनों ही चाहते थे कि ये रोल दीपिका करें। फिल्म में दीपिका का एक्सटेंडेड कैमियो रोल होगा। दीपिका का रोल फिल्म का सबसे खास प्लाट होगा। हालांकि दीपिका अपने हिस्से की शूटिंग कब शुरू करेंगी, इसकी कोई जानकारी सामने नहीं आई हैं।
इससे पहले दीपिका और शाहरुख की जोड़ी कई सुपरहिट फिल्मों में साथ नजर आ चुकी हैं। दोनों ओम शांति ओम, चेन्नई एक्सप्रेस, हैप्पी न्यू ईयर, पठान और जवान जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं।
क्या है किंग की कहानी
पीपिंगमून की रिपोर्ट के अनुसार 'किंग' एक बदला लेने वाली एक्शन थ्रिलर फिल्म है जिसकी कहानी साल 2000 की फिल्म 'बिच्छू' से मिलती-जुलती है। फिल्म में शाहरुख एक खतरनाक हत्यारे की भूमिका निभा सकते हैं, जो एक यंग लड़की के साथ पार्टनरशिप में है, जिसका किरदार उनकी असल जिंदगी की बेटी सुहाना खान ने निभाया है।