Tips to keep your skin healthy and glowing in hindi: हमारा चेहरा हमारी पहचान होता है यही कारण है कि अपने चेहरे के प्रति हम अधिक संवेदनशील होते हैं। चेहरे को आकर्षक और खूबसूरत दिखाने की हर संभव कोशिश करते हैं। इसलिए ही तो चेहरे को सबसे अधिक महत्व दिया जाता है. अगर हम अपनी दिनचर्या में कुछ छोटी मगर बेहद कारगर आदतें शामिल कर लें तो हमारी इस कोशिश से अपनी स्किन को खूबसूरत और जवां बना सकते हैं। साथ ही स्क्रीन संबंधी बीमारियों से भी छुटकारा मिल जायेगा। इसके लिए बस सुबह उठकर ताज़े पानी से अपना मुंह धोना शुरू कर दीजिए। आज इस आलेख में हम आपको बताएंगे कि कैसे ये छोटी सी आदत आपकी स्किन के लिए फ़ायदेमंद है।
RCBvsMI इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के एक बेहद राेमांचक मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) ने सोमवार को मुबंई इंडियन (एमआई) को 12 रन से हरा दिया। बेंगुलुरु दस साल बाद वानखेड़े स्टेडियम में मुबंई को हराने में सफल रहा है।
why khajjiar is called mini switzerland: यूं तो हिमाचल प्रदेश में कई खूबसूरत टूरिस्ट डेस्टीनेशन मौजूद हैं जहां पूरे साल टूरिस्ट पहुंचते हैं लेकिन चंबा जिले में स्थित खज्जियार को इसकी प्राकृतिक सुन्दरता के लिए विशेषरूप से जाना जाता है। भारत के मिनी स्विट्ज़रलैंड के नाम से मशहूर खज्जियार की खूबसूरती को देखने और यहां सुकून के दिनों का आनंद लेने हर साल पर्यटक बड़ी संख्या में पहुंचते हैं। यह अपनी प्राकृतिक सुंदरता, हरे-भरे घास के मैदानों और देवदार के जंगलों के लिए जाना जाता है। खज्जियार एक लोकप्रिय पर्यटन स्थल है, जो हर साल हजारों पर्यटकों को आकर्षित करता है। अगर आप भी इन गर्मियों में अपने परिवार या दोस्तों के साथ खज्जियार जाना चाहते हैं तो इस आलेख में आपको आपकी यात्रा को सुगम और आरामदायक बनाने की सभी जानकारी दे रहे हैं।