सोमवार, 14 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. manashi ghosh wins indian idol 15 takes home rs 25 lakh prize money
Last Modified: सोमवार, 7 अप्रैल 2025 (10:56 IST)

इंडियन आइडल 15 की विनर बनीं मानसी घोष, ट्रॉफी के साथ मिली इतनी प्राइज मनी

Indian Idol 15 Winner
पॉपुलर सिंगिंग रियलिटी शो 'इंडियन आइडल सीजन 15' को अपना विनर मिल गया है। इस शो का ग्रैंड फिनाले 6 अप्रैल को हुआ। टॉप 5 कंटेस्टेंट्स स्नेहा शंकर, सुभाजीत चक्रवर्ती, अनिरुद्ध सुस्वरम, प्रियांशु दत्ता, मानसी घोष और चैतन्य देवधे रहे। 
 
वहीं मानसी घोष इस सीजन की विनर रहीं। मनासी को ट्रॉफी के साथ 25 लाख रुपए की प्राइज मनी मिली। इसके अलावा उन्हें एक चमचमाती कार भी मिली। मानसी घोष शुरू से ही शो में अपना बेस्ट दे रही‍ थीं। सुभाजीत चक्रवर्ती शो के फर्स्ट रनरअप और स्नेहा शंकर की सेकंड रनर अप रहीं। 
 
इंडियन आइडल ने सोशल मीडिया पर विजेता के नाम की घोषणा करते हुए उन्हें बधाई दी। उन्होंने लिखा, इंडियन आइडल सीजन 15 जीतने पर मानसी घोष को बहुत-बहुत बधाई! क्या आवाज है, क्या सफर है! वाकई काबिल-ए-तारीफ आपने हर प्रदर्शन को यादगार बनाया।
 
24 साल की मानसी घोष पश्‍चिम बंगाल की रहने वाली हैं। उन्होंने अपनी एनर्जेटिक और सोलफुल परफॉर्मेंस से सभी का दिल जीता। अपने शानदार प्रदर्शन की बदौलत मानसी घोष ने शो अपने नाम किया। 'इंडियन आइडल 15' को बादशाह, श्रेया घोषाल और विशाल डडलानी ने जज किया। वहीं आदित्य नारायण ने इसे होस्ट किया। 
ये भी पढ़ें
मनोज कुमार की प्रेयर मीट में फीमेल फैन पर भड़कीं जया बच्चन, हाथ झटक कर लगाई फटकार