सोमवार, 14 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. fan pulls sreeleela into the crowd while unaware kartik aaryan walks ahead video viral
Last Modified: सोमवार, 7 अप्रैल 2025 (12:44 IST)

कार्तिक आर्यन के पीछे चल रही थीं श्रीलीला, अचानक एक्ट्रेस को खींच ले गई भीड़, डरा देने वाला वीडियो हुआ वायरल

Sreeleela Viral Video
‍फिल्म 'पुष्पा 2' में आइटम सॉन्ग 'किसिक' में नजर आने के बाद से एक्ट्रेस श्रीलीला की पॉपुलैरिटी में जबरदस्त इजाफा हुआ है। श्रीलीला अब कार्तिक आर्यन के साथ अनुराग बसु की अगली फिल्म में नजर आने वाली हैं। दोनों इन दिनों इस फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं। 
 
इसी बीच श्रीलीला का एक वीडियो सामने आया है, जिसे देखकर फैंस शॉक्ड हो गए हैं। वीडियो में दिख रहा है कि कार्तिक आर्यन और श्रीलीला फैंस की भीड़ के बीच से होकर गुजर रहे थे। कार्तिक आर्यन आगे चल रहे हैं वहीं उनके पीछे श्रीलीला नजर आ रही हैं। 
 
तभी अचानक भीड़ श्रीलीला को अपनी ओर खींच लेती हैं। इसके बाद एक्ट्रेस की टीम तुरंत हरकत में आती हैं और उन्हें भीड़ से बाहर निकालती हैं। वहीं आगे चल रहे कार्तिक आर्यन का ध्यान इस ओर गया ही नहीं की श्रीलीला को भीड़ ने अपनी ओर खींच लिया है। 
 
इस वीडियो के सामने आने के बाद कई यूजर्स सहम गए हैं। एक यूजर ने लिखा, 'बहुत डरावना है। ये किसी के लिए भी सेफ नहीं।' एक अन्य ने लिखा, 'जिसने ये हरकत की, उसे सजा मिलनी चाहिए।' 
 
बता दें कि श्रीलीला और कार्तिक आर्यन इन दिनों गंगटोक और दार्जिलिंग में अपनी फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं। इस फिल्म का नाम अभी तक तय नहीं हुआ है। फिल्म इस साल दिवाली के मौके पर रिलीज होने वाली हैं। 
ये भी पढ़ें
ताहिरा कश्यप को फिर हुआ ब्रेस्ट कैंसर, पोस्ट शेयर करके बोलीं- मेरे लिए राउंड 2...