रविवार, 13 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. what will be the impact of tariff war on India
Last Updated :नई दिल्ली , मंगलवार, 8 अप्रैल 2025 (00:09 IST)

ट्रंप का टैरिफ वॉर, क्या भारत में बढ़ेगी बेरोजगारी और महंगाई, क्या कहते हैं एक्सपर्ट्‍स

ट्रंप का फैसला भारत के लिए आपदा की जगह एक सुनहरा अवसर साबित हो सकता है। जानिए इस पारस्परिक टैरिफ का भारत पर कितना असर होगा?

trump tariff
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की नई टैरिफ नीति के तहत सभी देशों पर 10 प्रतिशत का बेस टैरिफ लगाया गया है। भारत पर 26 प्रतिशत अतिरिक्त शुल्क जोड़ा गया है। चीन से आयात पर 34 प्रतिशत कर और यूरोपीय संघ (ईयू) और अन्य पर 20 प्रतिशत कर लगाया गया है, जिससे वैश्विक अर्थव्यवस्था की संरचना के काफी हद तक ध्वस्त होने और व्यापक व्यापार युद्ध शुरू होने का खतरा है।  इसका असर सोमवार को दुनियाभर के शेयर बाजारों पर दिखाई दिया। अमेरिका सहित दुनियाभर में मंदी की आशंका गहरा गई है। टैरिफ के बावजूद भारत का निर्यात ज्यादातर देशों के मुकाबले अमेरिका में सस्ता रहेगा।क्या इससे भारत में महंगाई और बेरोजगारी बढ़ेगी। जानिए क्या कहते हैं एक्सपर्ट्‍स-
 
आकलन करना जल्दबाजी 
अमेरिकी शुल्क के अर्थव्यवस्था पर प्रभाव के बारे में प्रतिष्ठित शोध संस्थान आरआईएस (विकासशील देशों की अनुसंधान एवं सूचना प्रणाली) के महानिदेशक प्रो. सचिन चतुर्वेदी का कहना है कि वैश्विक और भारतीय दोनों अर्थव्यवस्थाओं पर इसके पूर्ण प्रभाव का आकलन करना अभी जल्दबाजी होगी, क्योंकि ये व्यापार उपाय अभी विकसित हो रहे हैं। भारत इस नई व्यापार वास्तविकता के साथ सक्रिय रूप से तालमेल बैठा रहा है। यह उन देशों को ज्यादा प्रभावित कर सकता है जो मुख्य रूप से सर्वाधिक तरजीही राष्ट्र (एमएफएन) के दर्जे के तहत अमेरिका के साथ व्यापार करते रहे हैं।
महंगाई बढ़ने और बेरोजगारी का जोखिम कम 
उन्होंने कहा कि हालांकि अमेरिका के शुल्क लगाए जाने से भारतीय घरेलू बाजार में महंगाई बढ़ने और रोजगार जाने का जोखिम कम है। भारत का अमेरिका को कुल निर्यात 75.9 अरब डॉलर का है। इसमें से फार्मास्युटिकल (आठ अरब डॉलर), कपड़ा (9.3 अरब डॉलर) और इलेक्ट्रॉनिक्स (10 अरब डॉलर) जैसे प्रमुख क्षेत्रों में स्थिर मांग बनी रहेगी।’’
 
चतुर्वेदी ने कहा कि महत्वपूर्ण बात यह है कि अमेरिका को निर्यात करने वाले क्षेत्रों में औषधि क्षेत्र महत्वपूर्ण है और इसे छूट की श्रेणी में रखा गया है। इसके अलावा, भारत पर 26 प्रतिशत शुल्क लगाया गया है, जिससे बांग्लादेश (37 प्रतिशत जवाबी शुल्क), श्रीलंका (44 प्रतिशत) और वियतनाम (46 प्रतिशत) जैसे प्रतिस्पर्धी देशों के मुकाबले तुलनात्मक रूप से शुल्क लाभ प्राप्त है। इसलिए भारत के पास अधिक प्रतिस्पर्धी मूल्य पर अपनी बाजार उपस्थिति का विस्तार करने का अवसर है।
भारत उठा सकता है लाभ
एक अन्य सवाल के जवाब में आरबीआई निदेशक मंडल के सदस्य की भी जिम्मेदारी संभाल रहे चतुर्वेदी ने कहा कि भारत नौकरी खोने के बजाय बदलते व्यापार परिदृश्य से लाभ उठाने के लिए अच्छी स्थिति में है। भारतीय प्रधानमंत्री की अमेरिका यात्रा के बाद, एक द्विपक्षीय व्यापार समझौते (बीटीए) की घोषणा की गई, जो व्यापार नीतियों को सुव्यवस्थित करेगा और आर्थिक सहयोग को बढ़ावा देगा। इसके अतिरिक्त, भारत-पश्चिम एशिया-यूरोप आर्थिक गलियारे (आईएमईसी) में अमेरिकी भागीदारी भारत के लिए नए अवसर बनाती है। 
 
उन्होंने कहा कि रोजगार, घरेलू मांग और निर्यात दोनों का प्रतिफल है। चूंकि भारत से अमेरिका को निर्यात करने वाले प्रमुख क्षेत्रों को या तो शुल्क से छूट दी गई है या प्रतिस्पर्धी देशों की तुलना में शुल्क वृद्धि कम है। ऐसे में भारत में लोगों की नौकरियां जाने की आशंका नहीं है। इसके बजाय, भारत इन उद्योगों में प्रतिस्पर्धात्मक बढ़त हासिल कर सकता है। 
donald trump
अमेरिका में मंदी का डर 
जाने-माने अर्थशास्त्री और मद्रास स्कूल ऑफ इकनॉमिक्स के निदेशक प्रो. एनआर भानुमूर्ति ने कहा कि चीजें अभी भी विकसित हो रही है और देखना होगा कि क्या कोई देश भी जवाबी शुल्क लगाएगा। इस लिहाज से इस समय अर्थव्यवस्थान पर पड़ने वाले प्रभावों का आकलन करना मुश्किल है।

उन्होंने कहा कि हालांकि, यह तय है कि अल्पावधि में अमेरिका में मुद्रास्फीति बढ़ेगी। कुछ लोग अमेरिका में मंदी की भविष्यवाणी कर रहे हैं। फेडरल रिजर्व ने पहले ही कहा  है कि मुद्रास्फीति बढ़ सकती है और उन्हें 2024 के अंत में शुरू की गई उदार मौद्रिक नीति के रुख छोड़ना पड़ सकता है। लेकिन वैश्विक वृद्धि और मुद्रास्फीति पर इसका कितना असर होगा, यह देखने के लिए हमें इंतजार करना होगा...।
कुछ क्षेत्र हो सकते हैं प्रभावित 
भानुमर्ति ने कहा कि जैसा कि मैंने पहले कहा है कि चीजें अभी भी विकसित हो रही है। ऐसे में फिलहाल नौकरियों पर पड़ने वाले प्रभाव का आकलन करना मुश्किल है। मेरा अपना आकलन है कि अमेरिकी शुल्क के कारण कुछ क्षेत्र प्रभावित हो सकते हैं, वहीं कुछ क्षेत्र ऐसे भी हो सकते हैं जो इस पूरे वैश्विक व्यापार में तुलनात्मक लाभ प्राप्त करने की स्थिति में हैं। हालांकि, यह मौजूदा व्यापार संबंधों के लिए एक स्पष्ट व्यवधान है।
 
उन्होंने कहा कि जहां तक घरेलू बाजार में महंगाई का सवाल है, अमेरिकी शुल्क के मिले-जुले नतीजे हो सकते हैं। हमने वैश्विक तेल की कीमतों में गिरावट देखी है और इसलिए कुछ जिंसों की कीमतों में भी गिरावट आई है। इसका एक स्पष्ट असर अमेरिका को होने वाले हमारे निर्यात पर पड़ेगा, जिसके साथ हमारा व्यापार अधिशेष है। निर्यात में कमी या अमेरिका से आयात बढ़ाकर इसे बेअसर करने का प्रयास किया जा रहा है।
इलेक्ट्रॉनिक्स, कपड़ा, लोहा पर ज्यादा असर
भानुमूर्ति ने कहा कि औषधि जैसे कुछ उत्पादों को पहले से ही जवाबी शुल्क से छूट दी गई है। हालांकि, ऐसे संकेत हैं कि अमेरिका-भारत व्यापार समझौता तेजी से आगे बढ़ रहा है और अगर ऐसा होता है, तो भारत को ट्रंप के शुल्क से लाभ हो सकता है। एक अन्य सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि अमेरिका के शुल्क से वाहन, इलेक्ट्रॉनिक्स, कपड़ा और लोहा तथा इस्पात सबसे अधिक प्रभावित हो सकते हैं। औषधि, पेट्रोलियम जैसी छूट वाली वस्तुएं हैं, जो शायद बहुत प्रभावित न हों। लेकिन यह इस बात पर भी निर्भर करता है कि डॉलर के मुकाबले रुपए की विनिमय दर कैसी रहती है।’’ भाषा Edited by: Sudhir Sharma
ये भी पढ़ें
Weather Update : यूपी से राजस्थान तक भीषण गर्मी की मार, 4 डिग्री तक बढ़ेगा तापमान