• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Corona Virus Live Updates : 12 april
Written By
Last Updated : सोमवार, 13 अप्रैल 2020 (01:38 IST)

Corona Live Updates : न्यूयॉर्क में कोविड-19 से 24 घंटे में 758 लोगों की मौत

Corona Live Updates : न्यूयॉर्क में कोविड-19 से 24 घंटे में 758 लोगों की मौत - Corona Virus Live Updates : 12 april
नई दिल्ली/पेरिस। दुनिया का सबसे खतरनाक कोरोना वायरस अब तक पूरे विश्व में 1 लाख 13 हजार से ज्यादा लोगों की जान ले चुका है। रविवार रात 1.30 तक कोरोना संक्रमितों की संख्या 18 लाख से ज्यादा पहुंच चुकी थी। भारत में तमाम कवायदों के बाद भी संक्रमितों की संख्या में इजाफा हो रहा है। रविवार तक भारत में 8356 कोरोना संक्रमित हैं जबकि 273 लोगों की मौत हुई है। कोरोना से संबंधित जानकारी का ताजा अपडेट...
 
-दुनियाभर में कोरोना वायरस से 1 लाख 13 हजार 479 लोगों की मौत 
-विश्वभर में रविवार को संक्रमित मरीजों की संख्या 18 लाख 41 हजार 123

-न्यूयॉर्क में कोविड-19 से 24 घंटे में 758 लोगों की मौत
-न्यूयॉर्क में 1,80,458 से अधिक लोग संक्रमित, मरने वालों की कुल संख्या 9,385 
 
-ब्रिटेन में कोरोना वायरस ने 10 हजार से ज्यादा लोगों की जान ली
-इंग्लैंड में कोरोना वायरस संक्रमण से मौत के 657 नए मामले सामने 
-मरने वालों में स्कॉटलैंड, वेल्स या उत्तरी आयरलैंड के आंकड़े शामिल नहीं 
 
-महाराष्ट्र में कोविड-19 संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,982 हुई, 149 लोगों की मौत
-रविवार को महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 221 मामले सामने आए 
-महाराष्ट्र में रविवार को 22 संक्रमितों की मौत हो गई
 
-राजस्थान में 104 और वायरस संक्रमित मिले 
-राज्य में ऐसे कुल मामलों की संख्या बढ़कर रविवार को 804 हुई
-राजस्थान में अब तक कोरोना वायरस के संक्रमण से 11 लोगो की मौत हो चुकी है

-पाकिस्तान में कोरोना के 386 नए मामले, संक्रमितों की संख्या 5,170 हुई
-कोरोना के कारण पाकिस्तान में अब तक 86 लोगों की मौत, 37 की हालत गंभीर
-पाकिस्तान में लॉकडाउन के बावजूद नए मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है
 

-ब्रिटेन के हास्य कलाकार टिम ब्रुक-टेलर की कोविड-19 के संक्रमण से मौत
-79 वर्ष के ब्रुक-टेलर 'गुडीज़' के नाम से मशहूर हास्य कलाकारों की तिकड़ी के सदस्य थे
-ब्रुक-टेलर ने 'गुडीज़' के तौर पर ग्रीम गार्डन और बिल ऑडी के साथ काम किया
-1975 में आया टिम ब्रुक-टेलर का  गीत 'फंकी गिबन' काफी मशहूर हुआ था
 
-ग्रेटर नोएडा में Covid-19 के संदिग्ध रोगी ने सातवीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या की 
-मध्यप्रदेश में कोरोना के 33 नए मामले सामने आए, संक्रमितों की संख्या 565 हुई, 43 की मौत
-इंदौर में कोरोना वायरस से मृतकों का आंकड़ा 32 पर पहुंचा, संक्रमितों की संख्या 300 पार
-डॉक्टरों पर हमलों से भड़के बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन, ट्‍वीट कर लू उतारी 
-ऑनलाइन शतरंज से आनंद और दूसरे खिलाड़ियों ने पीएम केयर्स के लिए जुटाए साढ़े 4 लाख रुपए
 
-असम में सोमवार से सभी शराब की दुकानें, बॉटलिंग प्लांट रोजाना 7 घंटे खुलेंगे
-राज्य सरकार ने 13 अप्रैल से असम में सभी शराब की दुकानों को खोलने की मंजूरी दी

-तेलंगाना में कोविड-19 से मौत के 2 और मामले, राज्य में कुल मृतक संख्या 16
-छत्तीसगढ़ में कोविड-19 के 13 नए मामले, कुल संक्रमितों की संख्या 31 हुई
-आंध्रप्रदेश में एक और मरीज की मौत, संक्रमितों के कुल मामले बढ़कर 420 हुए
-सरकार ने आईटीआई के करीब 20 लाख छात्रों के लिए ऑनलाइन कक्षाएं शुरू की 

-कर्नाटक में कोरोना के 17 नए मामले सामने आए
-राज्य में कुल संक्रमण के मामले 232 पर पहुंचे, 6 लोगों की मौत 
-तमिलनाडु में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1,075 पर पहुंची, 
-रविवार को तमिलनाडु में कोरोना संक्रमण के 106 नए मामले आए
-राज्य में ठीक हो चुके मरीजों की संख्या बढ़कर 50 हुई 
 
-पुणे में नर्स कोरोना वायरस से संक्रमित हुई, 30 को पृथक वास में भेजा
-रूबी हॉल क्लिनिक की 45 वर्षीय नर्स के संक्रमित होने की पुष्टि
-अस्पताल में काम करने वाली 25 से 30 नर्सों को पृथक वास में भेजा

-ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन अब कोरोना वायरस संक्रमण से मुक्त
-बोरिस जॉनसन को लंदन में अस्पताल से छुट्‍टी मिली
 
-कोरोना वायरस ने स्पेन में एक दिन में 619 लोगों की जिंदगी छीनी
-शनिवार तक स्पेन में रोज होने वाली मौतों का आंकड़ा 510 था

-यूरोप में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 75,000 के पार पहुंची
-यूरोप में 80 फीसदी मौत तो सिर्फ इटली, स्पेन, फ्रांस और ब्रिटेन में ही हुई
-यूरोप में 9 लाख 9 हजार 673 संक्रमितों में से 75,011 लोगों की मौत हुई है
-इटली में संक्रमण की वजह से 19,468 लोगों ने दम तोड़ा, स्पेन में 16,972 की मौत
 
-ईरान में 117 और लोगों की मौत, मृतकों की कुल संख्या 4,474
-पिछले 24 घंटे में ईरान में 1,657 और लोगों में संक्रमण की पुष्टि
-कोरोना वायरस से ईरान में संक्रमितों की कुल संख्या 71,686 पर पहुंची
-43,894 को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी, 3,930 की हालत नाजुक 
 
-कोरोना संकट के बीच भारत से हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन की एक खेप अमेरिका पहुंची
-हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन को कोविड-19 के उपचार के लिए संभावित दवा के रूप में देखा जा रहा है
-भारत ने अमेरिका को हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन की 35.82 लाख गोलियों के निर्यात को मंजूरी दी 
-अमेरिका में 20,000 से अधिक लोगों की मौत और संक्रमण के लगभग 5,30,000 मामले 
-गुजरात में कोरोना वायरस 493 लोग संक्रमित, 23 लोगों की मौत
-कोरोना वायरस संक्रमण के गुजरात में 25 नए मामले सामने आए
-25 नए मामलों में से 23 अहमदाबाद से हैं जबकि दो मामले आणंद जिले के 
-वडोदरा में 95, सूरत में 28, भावनगर में 23, राजकोट में 18, पाटन में 14, भरूच में 8, आणंद में 7 कोरोना संक्रमित
 
-कोलकाता में सरकारी अस्पताल के 22 स्वास्थ्यकर्मियों को पृथक वास में भेजा
-नासिक के मालेगांव में 13 नए मामले सामने आए, संक्रमित लोगों की संख्या 31 हुई 
-बॉलीवुड के फिल्म निर्माता करीम मोरानी की बेटी शाजा मोरानी की अस्पताल से छुट्‍टी 
-शाजा की रिपोर्ट निगेटिव आई, अपने घर में वे अगले 14 दिन तक पृथकवास में रहेंगी
 
-उत्तर प्रदेश में 41 जिलों में संक्रमितों की संख्या 480 तक पहुंची
-यूपी में कॉल सेंटर 18001805145 पर घर से ही सलाह ले सकते हैं 
-भारत में रेलगाड़ियों के 20,000 कोचों को पृथक वार्ड में तब्दील किया जाएगा
-पहले चरण में भारतीय रेल विभाग 5,000 कोचों को पृथक वार्ड में तब्दील करेगा 
 
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार भारत में संक्रमित मामलों की संख्‍या 8356 है। कल से आज तक 909 नए मामले सामने आए हैं। अभी तक 273 मौत दर्ज की गई हैं। कुल 716 मामले ठीक हो चुके हैं। 
 
- भारत से नेपाल आए और यहां एक मस्जिद में रह रहे 3 भारतीय नागरिक कोरोना वायरस से संक्रमित।
- कोविड-19 से ग्रस्त बच्ची के परिजन के खिलाफ लॉकडाउन की अवहेलना का मामला दर्ज।
- कर्नाटक में रविवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के 11 नए मामले सामने आए। इसके बाद राज्य में संक्रमितों की तादाद बढ़कर 226 हो गई।
- राजस्थान में कोरोना वायरस के 96 नये मामले मिले, कुल संक्रमितों की संख्या 796 हुई
- तमिलनाडु में कोरोना वायरस संक्रमण से एक महिला की मौत, कुल मृतक संख्या 11हुई।
- आंध्र प्रदेश में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 417 तक पहुंच गई।
- पाकिस्तान में कोरोना वायरस के 254 नए मामले, संक्रमितों की संख्या 5,038 पहुंची।
- हरियाणा में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या रविवार को बढ़कर 179 हो गई। 14 नए मामलों में से 7 नूंह जिले से आए हैं।
- सार्वजनिक स्थानों पर सोमवार से मास्क नहीं पहनकर निकलें तो होगी तीन साल की जेल या भरना होगा जुर्माना : अहमदाबाद नगरपालिका।
- कोरोना वायरस के कारण स्थिति बहुत गंभीर है; व्यापक जांच होने पर और मामले सामने आएंगे: कमलनाथ।
- पुलिस ने उत्तरी दिल्ली के कोतवाली में लॉकडाउन के आदेशों का उल्लंघन कर गुरुद्वारे में एकत्र होने के आरोप में 8 लोगों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ मामला दर्ज किया है।
-  नासिक में 5 और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद महाराष्ट्र के इस जिले में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 20 हो गई।
- शेयर बाजारों की दिशा इस सप्ताह कोविड-19 से जुड़े घटनाक्रमों से तय होगी। विशेषज्ञों का कहना है कि कम कारोबारी सत्र वाले सप्ताह के दौरान बाजार में काफी हद तक उतार-चढ़ाव रहेगा।
 
- महाराष्ट्र में कोरोना के 134 नए मामले, 1895 संक्रमित। 
- भोपाल में रविवार सुबह 3 नए मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए। 
- रांची के राजेन्द्र आयुर्विज्ञान संस्थान (रिम्स) में भर्ती कोरोना वायरस से संक्रमित 65 वर्षीय बुजुर्ग की रविवार तड़के मौत। राज्य में कोरोना संक्रमण से अब तक 2 लोगों की मौत, 15 अन्य लोग संक्रमित।
- स्वास्थ्य विभाग द्वारा इंदौर में दो और कोरोना मृत्यु की पुष्टि, मृतक संख्या बढ़कर 32।
- गुजरात में कोविड-19 के 25 नए मामले आए सामने, प्रदेश में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 493 हुई।
- गुजरात में कोविड-19 के 75 वर्षीय मरीज की मौत, प्रदेश में मृतकों की संख्या बढ़कर 23 हुई
 
- चंडीगढ़ प्रशासन की ओर से शुरू किया गया मोबाइल ऐप्लिकेशन केंद्र शासित प्रदेश में घर में पृथक रह रहे लोगों का पता लगाएगा और यह सुनिश्चित करेगा कि कोविड-19 के संबंध में जारी दिशा-निर्देशों का पालन किया जा रहा हो।
- उतर प्रदेश के सहारनपुर जिले में आठ और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद यहां संक्रमित कुल लोगों की संख्या बढ़कर 20 हो गई है।
- ओडिशा में कोविड-19 के चार और मामले सामने आए हैं, जिससे राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या 54 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
- कोरबा जिले में 7 और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद छत्तीसगढ़ में इस वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 25 हुई।
 
- भोपाल में जगन्नाथ नाम के बुजुर्ग की कोरोना से मौत, मृतक के अंतिम संस्कार में शामिल हुए थे कई लोग, टेस्ट की रिपोर्ट आई पॉजिटिव।
- ओडिसा, पंजाब, महाराष्‍ट्र और तेलंगाना ने बढ़ाया लॉकडाउन 
- निजी अस्पताल के एक चिकित्सक ने कहा कि दक्षिण मुंबई में ताज महल पैलेस के कम से कम 6 कर्मी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं।
- बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों की संख्या बढ़कर 64 हुई।
- महाराष्ट्र पुलिस ने दिल्ली में तबलीगी जमात की सभा में शामिल हुए 156 विदेशी नागरिकों के खिलाफ लॉकाडउन के दौरान विदेशी अधिनियम का उल्लंघन करने के आरोप में 15 मामले दर्ज किए हैं। 
- अमेरिका के न्यूयॉर्क में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण से 783 लोगों की मौत हो गई।
- गाजियाबाद जिला प्रशासन ने पृथक केन्द्रों में रखे गए कोरोना वायरस के संदिग्ध रोगियों को परामर्श देने के लिए 5 मनोवैज्ञानिकों को नियुक्त किया है।
- पाकिस्तान में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले पांच हजार के पार, लॉकडाउन पर सोमवार को निर्णय किया जाएगा।
- उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर के एक डॉक्टर की दिल्ली के एक अस्पताल में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण मौत हो गई।
ये भी पढ़ें
लॉकडाउन के उल्लंघन पर ममता सरकार को गृह मंत्रालय का तीसरा पत्र, नहीं हो रहा सख्ती से पालन