शनिवार, 28 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Over 70 thousand infected with Corona in Iran
Written By
Last Modified: शनिवार, 11 अप्रैल 2020 (22:37 IST)

ईरान में Corona संक्रमित 70 हजार के पार, 24 घंटे में 125 की मौत

ईरान में Corona संक्रमित 70 हजार के पार, 24 घंटे में 125 की मौत - Over 70 thousand infected with Corona in Iran
तेहरान। ईरान में कोरोना वायरस (Corona virus) (कोविड-19) के पिछले 24 घंटे में 1800 नए मामलों की पुष्टि होने के साथ ही संक्रमितों की संख्या बढ़कर 70,000 से अधिक हो गई है तथा इस दौरान 125 और लोगों की मौत होने के साथ मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 4357 हो गया है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता कियानौश जहांपुर ने बताया कि 36,000 से अधिक मरीजों के पूरी तरह ठीक होने के बाद  छुट्टी दे दी गई है। जबकि कोरोना के पुष्ट मामलों की संख्या बढ़कर 70,029 हो गई है।

पश्चिम एशियाई देश ईरान कोरोना वायरस महामारी से बुरी तरह प्रभावित है। ईरानी राष्ट्रपति हसन रूहानी ने विश्वास व्यक्त किया है कि हाल के हफ्तों में कोरोना मामलों की संख्या में स्थिरता आई है। (वार्ता) 
 
ये भी पढ़ें
ऑटिज्म पीड़ित बच्चे के लिए रेलवे ने पहुंचाया ऊंटनी का दूध