• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. coronavirus us more covid 19 deaths than italy any country
Written By
Last Modified: शनिवार, 11 अप्रैल 2020 (23:35 IST)

Corona virus : अमेरिका में कोरोना का कहर जारी, 18 हजार से ज्यादा की मौत

Corona virus : अमेरिका में कोरोना का कहर जारी, 18 हजार से ज्यादा की मौत - coronavirus us more covid 19 deaths than italy any country
वॉशिंगटन। कोरोना वायरस के चलते अब तक सबसे अधिक लोगों की मौत के साथ ही शनिवार को अमेरिका इस मामले में दुनिया में इटली से भी अधिक प्रभावित देश बन गया। जॉन हॉपकिंस विश्वविद्यालय के आंकड़े से यह बात सामने आई है।
 
अमेरिका में इस महामारी के चलते अब तक 18,860 लोगों की मौत हो चुकी है। अमेरिका में कोविड-19 के मामले बढ़कर 503,594 हो गए। इस तरह दुनिया में कोविड के सबसे अधिक मरीज अमेरिका में हो गए हैं।
 
एएफपी द्वारा तैयार आंकड़े के अनुसार इटली में अब तक 18,849 मरीजों की जान चली गई। 6 करोड़ की जनसंख्या वाला इटली आकार में अमेरिका के पांचवें हिस्से से भी छोटा है।
ट्रंप बोले अदृश्य दुश्मन से अर्थव्यवस्था को झटका : अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि अमेरिकी अर्थव्यवस्था को कब खोला जाए, यह उनकी जिंदगी का सबसे बड़ा फैसला होगा। ट्रंप प्रशासन इस समय कोरोना वायरस संकट से निपटने में लगा है। इस ‘अदृश्य दुश्मन’ ने अमेरिकी लोगों और अर्थव्यवस्था को बड़ा झटका दिया है।
 
कोविड-19 महामारी की वजह से इस समय दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था ठहर गई है। अमेरिकी की 33 करोड़ की आबादी में से 95 प्रतिशत राष्ट्रीय आपात स्थिति की वजह से ‘अपने घरों में बंद’ है। ताजा आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार मौजूदा आर्थिक संकट की वजह से अमेरिका में 1.6 करोड़ लोगों का रोजगार छिन गया है।यह बेरोजगारी का नया रिकॉर्ड है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
शौर्य चक्र विजेता कर्नल का निधन, अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए परिजन कर रहे 2000 किमी का सफर