Ram Navami 2025: हमारे सनातन धर्म में कुछ पर्व व त्योहार बड़े महत्वपूर्ण होते हैं जैसे महाशिवरात्रि, श्रीकृष्ण जन्माष्टमी, श्रीराम नवमी, दुर्गाष्टमी आदि। यदि इन महत्वपूर्ण पर्वों पर कोई अतिरिक्त शुभयोग बने तो यह अत्यंत दुर्लभ संयोग होकर अति-महत्वपूर्ण एवं शुभ हो जाता है..
SRHvsGT गुजरात टाइटन्स ने तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (17 रन देकर चार विकेट) की शानदार गेंदबाजी के बाद कप्तान शुभमन गिल (नाबाद 61 रन) के अर्धशतक और वाशिंगटन सुंदर (49 रन) के साथ उनकी तीसरे विकेट के लिए 56 गेंद में 90 रन की साझेदारी से रविवार को यहां इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को सात विकेट से हराकर लगातार तीसरी जीत दर्ज की।
श्री राम वन गमन पथ यात्रा के दौरान 10 राज्यों के 200 से अधिक पवित्र स्थलों पर जाने का अवसर मिला, इन स्थलों पर श्री राम जी के चरण पड़े थे, उन पावन स्थलों की चरण रज को माथे पर लगाने का सौभाग्य भी प्राप्त हुआ। इनमें से ऐसे 10 मंदिरों की जानकारी दी जा रही है जो अपनी विशिष्टताओं, उल्लेखनीय घटनाओं, पौराणिक महत्व, स्थान महत्व, पुरातात्विक महत्व, भव्य निर्माण व ऐतिहासिक महत्व के लिए जानी जाती है। 9 प्रदेशों के यह 10 मंदिर इसमें शामिल किए गए हैं।