गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. crime news
Written By हिमा अग्रवाल
Last Modified: सोमवार, 20 मार्च 2023 (00:06 IST)

कलयुगी पत्नी ने प्रेमी को चलाना सिखाया तमंचा, मौत के घाट उतारने के बाद रचा सुसाइड का नाटक

कलयुगी पत्नी ने प्रेमी को चलाना सिखाया तमंचा, मौत के घाट उतारने के बाद रचा सुसाइड का नाटक - crime news
गाजियाबाद। जन्मों-जन्मांतर तक साथ निभाने का वचन देने वाली एक कलयुगी पत्नी ने अपने पति को प्रेमी के साथ मिलकर मौत के घाट उतार दिया। पति को मौत के घाट उतारने के लिए बेवफा पत्नी ने अपने प्रेमी को पहले खुद तमंचा चलाना सिखाया और उसके बाद नींद की गोली देकर प्रेमी से गोली चलवा दी। इतना ही नहीं, इस शैतान पत्नी ने हत्या को आत्महत्या का रूप देते हुए पुलिस को भी गुमराह किया। पुलिस जांच में चौकाने वाला सच उस समय आया जब मृतक कपिल की पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आई। इसमें सुसाइड नहीं बल्कि हत्या की बात उजागर हुई।
 
मेरठ के फलावदा गांव का रहने वाला 42 वर्षीय मृतक कपिल पिकअप गाड़ी का चलाता था और पिछले कुछ समय से गाजियाबाद के नंदग्राम ई-ब्लॉक में पत्नी के साथ किराए के मकान में रह रहा था। 3 मार्च को मृतक की पत्नी ने पुलिस को सूचना दी कि कपिल ने कनपटी से तमंचा सटाकर सुसाइड कर लिया।

पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक गोली बाईं तरफ की कनपटी से सटकर सीधे तरफ निकल गई है जबकि मृतक कपिल राइट हैंडर था। पुलिस को शक हुआ कि यदि कपिल ने खुद को गोली मारी है तो वह सीधी तरफ से उल्टे तरफ की कनपटी से पार होकर निकलती। इस बिंदु पर पड़ताल के लिए पुलिस ने पत्नी शिवानी को पूछताछ के लिए उठा लिया।
 
 पुलिस तहकीकात में शिवानी का यह झूठी कहानी टिक नहीं पाई कि आर्थिक स्थिति कमजोर थी, मकान का किराया न देने पर मकान मालिक टार्चर कर रहा था। इसके चलते कपिल ने सुसाइड कर लिया।

पुलिस पूछताछ में शिवानी ने कबूल किया कि वह अंकुश नाम के युवक से प्रेम करती थी, पति प्रेम में बाधक बन रहा था। इसलिए प्रेमी-प्रेमिका ने कपिल को रास्ते से हटाने का निर्णय लिया।

अंकुश मृतक कपिल के घर के पास ही मोबाइल रिपेयरिंग की शॉप करता है। यहां शिवानी अक्सर अपना मोबाइल रिचार्ज कराने आती थी, तभी दोनों में पहचान बढ़ गई और उनके प्रेम-संबंध प्रगाढ़ हो गए। 
 
शिवानी ने अंकुश को बताया कि घर में एक तमंचा रखा है, उस तमंचे से कपिल को मौत के घाट उतार देते हैं। अंकुश को तमंचा चलाना नहीं आता था, गोली कैसे चलाई जाती है यह उसने शिवानी से सीखा।

शिवानी ने 2 मार्च की रात्रि में कपिल को दूध में डालकर नींद की गोली पिला दी और गहरी नींद में कपिल के सो जाने पर अंकुश ने कनपटी से सटाकर गोली मार दी। सुबह उठकर शिवानी ने शोर मचा दिया कि उसके पति ने आर्थिक तंगी के चलते सुसाइड कर लिया।

पुलिस की सख्ती के चलते शिवानी और अंकुश टूट गए और उन्होंने अपना जुर्म कबूल कर लिया। पुलिस ने दोनों की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त तमंचा बरामद करते हुए उन्हें जेल की सलाखों के पीछे भेज दिया है।
ये भी पढ़ें
Khalistani समर्थकों ने लंदन में भारतीय उच्चायोग में राष्ट्रध्वज गिराया, भारत ने ब्रिटिश राजनयिक को किया तलब