गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. mob killed man in bihar
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 10 मार्च 2023 (16:22 IST)

गोमांस ले जाने के शक में भीड़ ने पीट-पीटकर ली जान

गोमांस ले जाने के शक में भीड़ ने पीट-पीटकर ली जान - mob killed man in bihar
सारण। बिहार के सारण जिले में गोमांस ले जाने के संदेह में हिंसक भीड़ ने 55 वर्षीय एक व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान सीवान जिले के हसनपुर गांव निवासी नसीम कुरैशी (55) के रूप में हुई है।
 
पुलिस के अनुसार, यह घटना मंगलवार को उस समय हुई, जब नसीम और उसका भतीजा फिरोज कुरैशी सारण जिले के जोगिया गांव में अपने रिश्तेदारों से मिलने जा रहे थे।
 
सारण के पुलिस अधीक्षक गौरव मंगला ने कहा कि दोनों को स्थानीय लोगों ने एक मस्जिद के पास रोका और इसके बाद उनके बीच बहस हुई। फिरोज भागने में सफल रहा, लेकिन भीड़ नसीम की कथित तौर पर लाठियों से पिटाई करने लगी।
 
बाद में भीड़ ने खुद नसीम को रसूलपुर गांव (सारण) में पुलिस को सौंप दिया, जिसके बाद उसे सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
 
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि तीन लोगों-सुशील सिंह, रवि साहा और उज्ज्वल शर्मा को हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने घटना में शामिल अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है। मामले की सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच की जा रही है।
 
इससे पहले, 25 जनवरी को नवादा जिले में सरस्वती पूजा के लिए पर्याप्त चंदा देने से इनकार करने पर एक व्यक्ति को भीड़ द्वारा कथित तौर पर पीट-पीटकर मार डालने का मामला सामने आया था। (भाषा)
ये भी पढ़ें
27 साल बाद शिवपुरी के माधव राष्ट्रीय उद्यान में बाघों की सुनाई दी दहाड़