गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Man dies after chest pain at Yoga Club in Surat
Written By
Last Modified: गुरुवार, 9 मार्च 2023 (19:48 IST)

सूरत में योगा क्लब में शख्‍स को सीने में हुआ दर्द, अस्पताल ले जाते समय मौत

Heart attack
सूरत में एक योगा ग्रुप हर सुबह नि:शुल्क योग और एरोबिक्स कक्षाएं प्रदान करता है। इस क्लब में मुकेशभाई की पत्नी एरोबिक्स सिखाती हैं। मुकेशभाई मेंडपारा भी होली की छुट्टी के दिन योगा ग्रुप में शामिल हुए थे और योग सीख रहे थे। इसी बीच उनके आकस्मिक निधन से उनके परिवार में मातम छा गया।

मुकेशभाई की पत्नी पायलबेन मेंडपारा लंबे समय से सूरत के किरण चौक स्थित गजानंद एरोबिक्स एंड योगा क्लब में महिलाओं को एरोबिक्स सिखा रही हैं। मुकेशभाई की पत्नी हाउसवाइफ हैं। जिसके लिए वह इस क्लब से जुड़कर सेवाएं दे रही हैं।

इस बीच कल हीरे के कारखाने में मुकेशभाई की छुट्टी थी, इसलिए उनकी पत्नी के साथ वे वहां योग करने गए थे और योग सीख रहे थे। इसी बीच सुबह उन्हें अचानक गैस और घबराहट के कारण पेट में जलन होने लगी। उन्हें इलाज के लिए ऑटो से पास के डायमंड अस्पताल ले गए। इसी बीच रास्ते में उन्हें सीने में तेज दर्द हुआ और वे बेहोश हो गए। डॉक्टरों ने जांच की तो बताया कि उनकी मौत हो चुकी है। हो सकता है कि रास्ते में उन्हें दिल का दौरा पड़ा हो।

गौरतलब है कि सूरत में क्रिकेट खेलने आए 3 युवकों की मौत की खबर पहले ही सामने आ चुकी है, अब इस तरह की आकस्मिक मौत की घटना सामने आने के बाद आज योग के दौरान तबीयत बिगड़ने से युवक की हुई मौत पर स्वास्थ्य को लेकर कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं। इस तरह की मौतें चर्चा का विषय बन रही हैं।