27 साल बाद शिवपुरी के माधव राष्ट्रीय उद्यान में बाघों की सुनाई दी दहाड़
भोपाल। शिवपुरी के माधव राष्ट्रीय उद्यान में आज से फिर दो बाघों की दहाड़ सुनाई देने लगी। आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दो बाघों को माधव राष्ट्रीय उद्यान में रिलीज किया। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पिंजेर के स्लाइडिंग गेट को पहिया घुमाकर बाघ को बाड़े के अंदर छोड़ा। कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा के साथ अन्य मंत्री भी मौजूद थे।
27 साल बाद माधव राष्ट्रीय उद्यान में आज बांधवगढ़ से लाई गई एक मादा टाइगर और सतपुड़ा टाइगर रिजर्व से लाई गई नर बाघ को छोड़ा गया। बाघों को राष्ट्रीय उद्यान में एक पखवाड़े तक चार हेक्टेयर क्षेत्र में बने विशेष बाड़े में रखा जाएगा, जहां पर इनकी सतत निगरानी की जाएगी। इसके बाद स्थितियां अनुकूल होने पर 15 दिन बाद इन्हें राष्ट्रीय उद्यान में छोड़ दिया जाएगा।
वहीं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि माधव राष्ट्रीय उद्यान में बाघों की पुर्नस्थापना वन्य प्राणियों के संरक्षण और पर्यटन की संभावनाओं को नई उड़ान प्रदान करने में महती भूमिका निभाएगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि मध्यप्रदेश अजब है, गजब है और सजग भी है और मध्यप्रदेश सजगता के साथ प्रत्येक क्षेत्र में काम कर रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि आज मध्यप्रदेश चीता स्टेट, टाइगर स्टेट, लेपर्ड स्टेड, घड़ियाल स्टेट है।
वहीं माधव राष्ट्रीय उद्यान में बाघों के सरंक्षण की जिम्मेदारी बाघ मित्र को दी गई है। बाघों को बाड़े मेें रिलीज करने के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बाघ मित्रों के साथ चर्चा भी की।