शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. uddhav government tells maharashtra budget gajar ka halwa
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 10 मार्च 2023 (16:49 IST)

उद्धव गुट ने महाराष्ट्र के बजट को क्यों कहा ‘गाजर का हलवा’...

उद्धव गुट ने महाराष्ट्र के बजट को क्यों कहा ‘गाजर का हलवा’... - uddhav government tells maharashtra budget gajar ka halwa
मुंबई। पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाले शिवसेना के गुट ने महाराष्ट्र सरकार के 2023-24 के बजट को ‘गाजर का हलवा’ करार दिया। बजट में घोषणाओं के नाम पर गाजर का सिर्फ हलवा देकर सरकार ने जनता को गुमराह ही किया है। एकनाथ शिंदे-भाजपा सरकार चुनावी साल में घोषणाओं की बारिश कर लोगों को झूठे सपने दिखा रही है।
 
अपने मुखपत्र ‘सामना’ में पार्टी ने कहा कि उपमुख्यमंत्री एवं वित्त मंत्री देवेंद्र फडणवीस ने विधानसभा में बजट पेश करते हुए सिर्फ आश्वासनों की बौछार की लेकिन इस सप्ताह के शुरू में बेमौसम बारिश से नुकसान झेलने वाले किसानों के लिए मुआवजे की घोषणा करने में उदारता नहीं दिखाई।
 
शिंदे सरकार का पहला बजट पेश करते हुए फडणवीस ने किसानों को 6000 करोड़ रुपए की सहायता और फसल बीमा योजना का प्रस्ताव दिया। उन्होंने कामकाजी महिलाओं के लिए पेशेवर कर में राहत, महिलाओं के लिए सरकारी बसों के किराये में 50 फीसदी छूट और बच्चियों के लिए नई योजना का भी प्रस्ताव दिया।
 
उपमुख्यमंत्री पर तंज कसते हुए शिवसेना (यूबीटी) ने कहा कि फडणवीस की घोषणाओं की तीव्रता दो दिन पहले राज्य के ज्यादातर हिस्सों में ओलावृष्टि एवं बेमौसम बारिश की तीव्रता से ज्यादा थी।
 
महाराष्ट्र में बृहन्मुंबई महानगरपालिका (BMC) समेत कई नगर निकायों के चुनाव होने हैं। राज्य में अक्टूबर 2024 में विधानसभा चुनाव भी होने हैं।
ये भी पढ़ें
कौन हैं के कविता जिन पर शराब नीति मामले में ED कस सकता है शिकंजा?