• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Aaj Ke taaja samachar: latest breaking news today in Hindi 5 july 2025 live update
Last Updated :नई दिल्ली , शनिवार, 5 जुलाई 2025 (12:51 IST)

मुंबई में 20 साल बाद एक मंच पर उद्धव और राज ठाकरे

uddhav raj
Latest News Today Live Updates in Hindi : मुंबई में शनिवार को 20 साल बाद एक मंच पर एक साथ दिखे उद्धव और राज ठाकरे। हिंदी अनिवार्य होने संबंधी आदेश रद्द होने का जश्न। पल पल की जानकारी...


12:16 PM, 5th Jul
मराठी विजय रैली में राज ठाकरे ने कहा, 20 साल बाद मैं और उद्धव एक साथ आए। मराठी एकता की वजह से ऐसा हुआ। आप किसी पर हिंदी थोप नहीं सकते। महाराष्‍ट्र के लिए हम सब कुछ करेंगे। फडणवीस ने हम दोनों भाइयों को साथ ला दिया।

12:11 PM, 5th Jul
शिवसेना (UBT) और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) द्वारा संयुक्त रैली के दौरान भाईयों, उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे ने गले मिलकर एक दूसरे को बधाई दी। महाराष्ट्र सरकार ने हिंदी को तीसरी भाषा के रूप में लागू करने के लिए दो सरकारी प्रस्तावों को रद्द कर दिया है।

11:51 AM, 5th Jul
-शिवसेना (UBT) प्रमुख उद्धव ठाकरे अपने बेटे और पार्टी नेता आदित्य ठाकरे के साथ वर्ली डोम पहुंचे।
-मुंबई में उद्धव और राज ठाकरे की संयुक्त रैली, 20 साल बाद एक साथ एक मंच पर दोनों भाई। हिंदी अनिवार्य होने संबंधी आदेश रद्द होने का जश्न।

10:14 AM, 5th Jul
पहलगाम जाने वाले काफिले की चार बसें शनिवार को रामबन जिले में चंदरकोट लंगर स्थल के पास आपस में टकरा गई। इस हादसे में कम से कम 25 अमरनाथ यात्री घायल हो गए। अधिकारियों ने बताया कि दुर्घटना तब हुई जब ब्रेक फेल होने के कारण एक बस के चालक ने नियंत्रण खो दिया, जिससे काफिले में शामिल तीन अन्य बसें आपस में टकरा गईं।

08:20 AM, 5th Jul
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ब्यूनस आयर्स के एक होटल पहुंचने पर भारतीय प्रवासी समुदाय के लोगों द्वारा 'भारत माता की जय', 'जय श्री राम' और 'मोदी-मोदी' के नारों के साथ स्वागत किया गया। 

07:35 AM, 5th Jul
-प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी त्रिनिदाद एवं टोबैगो की 2 दिवसीय यात्रा के समापन के बाद पांच देशों की अपनी यात्रा के तीसरे चरण के तहत अर्जेंटीना पहुंचे। 
-प्रधानमंत्री मोदी अर्जेंटीना गणराज्य के राष्ट्रपति जेवियर माइली के निमंत्रण पर अर्जेंटीना की आधिकारिक यात्रा पर हैं। प्रधानमंत्री मोदी राष्ट्रपति माइली के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे, जिसमें चल रहे सहयोग की समीक्षा की जाएगी और रक्षा, कृषि, खनन, तेल और गैस, नवीकरणीय ऊर्जा, व्यापार और निवेश, तथा लोगों के बीच संबंधों सहित प्रमुख क्षेत्रों में भारत-अर्जेंटीना साझेदारी को और बढ़ाने के तरीकों पर चर्चा की जाएगी।

07:34 AM, 5th Jul
-20 साल बाद आज एक साथ रैली करेंगे उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे। 
-पटना में उद्योगपति गोपाल खेमका की हत्या, अपार्टमेंट के पास गोली मारकर बदमाश फरार