9 तारीख को क्या हुआ, राहुल गांधी के सवाल का PM मोदी ने दिया जवाब, मगर...
संसद में ऑपरेशन सिंदूर पर चल रही चर्चा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि तारीख की रात को अमेरिका के उपराष्ट्रपति ने मुझसे बात करने का प्रयास किया, वो घंटे भर कोशिश कर रहे थे लेकिन मेरी सेना के साथ बैठक चल रही थी, तो मैं उठा नहीं पाया, लेकिन बाद में मैंने कॉल बैक किया। ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के दौरान लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा कि अगर नरेंद्र मोदी में इंदिरा गांधी जैसी 50% भी हिम्मत है तो सदन में बोल दें कि ट्रंप सीजफायर को लेकर झूठ बोल रहे हैं।
पाकिस्तान ने कहा- बस करो, बहुत मारा, अब और नहीं, हमला रोक दो
पीएम मोदी ने कहा कि वे लोकसभा में दोहराना चाहते हैं कि ऑपरेशन सिंदूर जारी है। पाकिस्तान भविष्य में दु:साहस करेगा तो उसे करारा जवाब दिया जाएगा। आज का भारत आत्मविश्वास से भरा हुआ है। आत्मनिर्भरता के मंत्र को लेकर ही पूरी शक्ति के साथ देश तेज गति से आगे बढ़ेगा। प्रधानमंत्री ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत ने ऐसा प्रचंड प्रहार किया, जिसकी पाकिस्तान ने कल्पना भी नहीं की थी। भारत ने पाकिस्तान को घुटनों पर आने को मजबूर कर दिया। भारत की कार्रवाई से बौखलाये पाकिस्तान के सैन्य संचालन महानिदेशक ने इसे रोकने की गुहार लगाई। पाकिस्तान ने कहा कि बस करो, बहुत मारा, अब और नहीं, हमला रोक दो।”
प्रधानमंत्री ने कहा कि
1. अगर भारत पर आतंकी हमला हुआ तो हम अपने तरीके से, अपनी शर्तों पर, अपने समय पर जवाब दे कर रहेंगे।
2. कोई भी न्यूक्लियर ब्लैकमेल नहीं चलेगा।
3. हम आतंकी सरपरस्त सरकार और आतंकी आकाओं को अलग-अलग नहीं देखेंगे।
फिर अमेरिका के उपराष्ट्रपति जी ने मुझे बताया कि पाकिस्तान बहुत बड़ा हमला करने वाला है। इस पर मैंने कहा- अगर पाकिस्तान का ये इरादा है, तो उसे बहुत महंगा पड़ेगा। अगर पाकिस्तान हमला करेग तो हम बड़ा हमला कर जवाब देंगे। आगे मैंने कहा था, 'हम गोली का जवाब गोले से देंगे। Edited by : Sudhir Sharma