• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Shivraj Singh Chauhan said that government will empower women economically
Last Modified: श्रीनगर , शनिवार, 5 जुलाई 2025 (01:18 IST)

शिवराज सिंह बोले- महिलाओं को होगी सालाना 10 लाख से ज्‍यादा की आय, सरकार बनाएगी आर्थिक रूप से सशक्त

Shivraj Singh Chauhan
Shivraj Singh Chauhan News : केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार को कहा कि सरकार महिलाओं को सामाजिक और आर्थिक रूप से सशक्त बनाने का प्रयास कर रही है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि उनकी सालाना आय 10 लाख रुपए से अधिक हो। चौहान 'लखपति दीदी सम्मेलन' नामक एक कार्यक्रम के दौरान बात कर रहे थे। यह कार्यक्रम शहर के बाहरी इलाके खोनमोह में हुआ था, जिसमें महिलाओं की अगुवाई वाले स्वयं सहायता समूहों की उपलब्धियों को रेखांकित किया गया।
 
उन्होंने कहा, हमारी बहनें और बेटियां गरीबी से प्रभावित नहीं हों, उनका जीवन बेहतर हो और उनका आर्थिक और सामाजिक सशक्तीकरण हो। इसके लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में एनआरएलएम कार्यक्रम चल रहा है। चौहान ने कहा, जम्मू-कश्मीर सरकार भी यह अभियान चला रही है। इसका उद्देश्य महिलाओं को लखपति बनाना है। कई महिलाएं एक लाख रुपए से अधिक कमा रही हैं। अब हमें अपनी बहनों को ‘मिलेनियर’ (10 लाख से अधिक) बनाने का प्रयास करना है।
राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (एनआरएलएम) ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा कार्यान्वित गरीबी उन्मूलन कार्यक्रम है। इस कार्यक्रम में विभिन्न जिलों से 'लखपति दीदी' पहल के तहत सैकड़ों महिला लाभार्थियों ने भाग लिया और आर्थिक आत्मनिर्भरता और परिवर्तन की अपनी प्रेरक कहानी साझा की।
केंद्रीय कृषि, किसान कल्याण और ग्रामीण विकास मंत्री ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए महिलाओं की प्रशंसा की और उन्हें परिवर्तन लाने वाले वास्तविक लोग बताया। उन्होंने ग्रामीण महिलाओं को समर्थन देने के लिए केंद्र की प्रतिबद्धता की पुष्टि की। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour
ये भी पढ़ें
Indore Metro कॉरिडोर पर ट्रॉली का हुआ ट्रायल, प्रबंध संचालक ने किया निरीक्षण