गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. जम्मू-कश्मीर न्यूज़
  4. jammu kashmir crime news
Written By सुरेश एस डुग्गर
Last Modified: रविवार, 12 मार्च 2023 (11:49 IST)

कश्मीर में श्रद्धा हत्याकांड जैसा मामला, 4 दिनों से लापता लड़की के टुकड़े-टुकड़े किए

कश्मीर में श्रद्धा हत्याकांड जैसा मामला, 4 दिनों से लापता लड़की के टुकड़े-टुकड़े किए - jammu kashmir crime news
जम्मू। कश्मीर में भी श्रद्धा हत्याकांड दोहराए जाने की खबर है। कश्मीर पुलिस ने मध्य कश्मीर के बडगाम जिले के सोइबग इलाके में पिछले चार दिनों से लापता एक लड़की के शरीर के कई टुकड़े करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।
 
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि बडगाम पुलिस ने मोहनपोरा ओमपोरा निवासी शब्बीर अहमद वानी को 30 वर्षीय महिला की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है। दिल दहला देने वाले घटनाक्रम में आरोपी ने अपने घर पर युवती का पहले सिर काट दिया फिर शरीर के टुकड़े-टुकड़े कर दिए और बडगाम में अलग-अलग जगहों पर फेंक दिया।
 
पुलिस ने कहा कि शब्बीर ने पूछताछ के दौरान खुलासा किया है कि उसने लड़की की हत्या की है और उसके शरीर के टुकड़े-टुकड़े किए हैं और रेलवे पुल ओमपोरा और सेबडेन जैसे विभिन्न स्थानों पर ठिकाने लगा दिए हैं। पुलिस ने सिर और शरीर के अन्य हिस्सों को बरामद कर लिया है।
 
पुलिस मामले की जांच कर रही है। यह भी पता लगाया जा रहा है कि आरोपी ने इस नृशंस वारदात को क्यों अंजाम दिया।