गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. 3 militants arrested in Manipur
Last Updated : सोमवार, 28 अक्टूबर 2024 (14:44 IST)

मणिपुर में 3 उग्रवादी गिरफ्तार, जनता तथा व्यापारियों से कर रहे थे जबरन वसूली

मणिपुर में 3 उग्रवादी गिरफ्तार, जनता तथा व्यापारियों से कर रहे थे जबरन वसूली - 3 militants arrested in Manipur
Manipur News: इंफाल वैली (Imphal Valley) में स्थित विभिन्न उग्रवादी संगठनों के 3 सदस्यों को जनता से वसूली करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने एक बयान में कहा कि कांगलेई यावोल कन्ना लुप (केवाईकेएल), कांगलेइपाक कम्युनिस्ट पार्टी (Noyon) और कांगलेइपाक कम्युनिस्ट पार्टी (पीपुल्स वॉर ग्रुप) के 1-1 उग्रवादी को रविवार को मणिपुर के इंफाल वेस्ट और बिष्णुपुर जिलों से गिरफ्तार किया गया।
 
बयान के अनुसार केवाईकेएल और केसीपी (नोयोन) संगठनों के उग्रवादियों की पहचान क्रमश: थोंगम नाओबा मेइती (21) और हुइद्रोम प्रभास सिंह उर्फ नोनिल (23) के रूप में की गई है। एक अन्य उग्रवादी की पहचान केसीपी (पीपुल्स वॉर ग्रुप) के ओइनम अमर सिंह उर्फ जॉय (47) के रूप में की गई है। उसे बिष्णुपुर जिले से गिरफ्तार किया गया। बयान में कहा गया है कि ये उग्रवादी आम जनता तथा व्यापारियों से कथित तौर पर वसूली में शामिल थे।(भाषा)(सांकेतिक चित्र)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भारत चीन सीमा समझौते को लेकर क्या बोले रूसी राजदूत