सोमवार, 28 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Indore boxer Neha Verma won silver medal
Written By
Last Updated : शनिवार, 26 अक्टूबर 2024 (23:16 IST)

बॉक्सर स्नेहा वर्मा ने इंदौर का नाम रोशन किया

बॉक्सर स्नेहा वर्मा ने इंदौर का नाम रोशन किया - Indore boxer Neha Verma won silver medal
इंदौर की बॉक्सर स्नेहा वर्मा ने हरियाणा में आयोजित बॉक्सिंग प्रतियोगिता में रजत पदक जीतकर इंदौर का नाम रोशन किया। कोच कोच नर्मदा कश्यप ने बताया कि राजीव गांधी स्पोर्ट्स कंपलेक्स रोहतक हरियाणा में नेशनल टैलेंट हंट बॉक्सिंग चैं‍पियनशिप में मध्यप्रदेश की इकलौती बेटी स्नेहा वर्मा ने राष्ट्रीय स्तर पर पदक जीतकर प्रदेश का नाम रोशन किया। स्नेहा की इस उपलब्धि से शहर की दूसरी बेटियों का भी बॉक्सिंग के प्रति रुझान बढ़ेगा। 
 
इंदौर जिला बॉक्सिंग संघ के मोहन सिंह राठौर ने बताया कि स्नेहा ने सब जूनियर वेट कैटेगरी 61-64 बॉक्सिंग टूर्नामेंट नेशनल गेम में सिल्वर मेडल जीतकर प्रदेश का नाम रोशन किया है। 14 अक्टूबर से 22 अक्टूबर तक आयोजित प्रतियोगिता में विजयी रहीं स्नेहा वर्मा के 23 तारीख को इंदौर रेलवे स्टेशन पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया। 
मप्र बेंच प्रेस एंड डेडलिफ्टि चैंपियनशिप : मोहन सिंह राठौर ने बताया कि इंदौर नेहरू स्टेडियम में एक दिवसीय बेंच प्रेस एंड डेडलिफ्ट चैंपियनशिप का आयोजन किया। स्ट्रांग वोमेन बेंचप्रेस सीनियर वर्ग में प्रगति सदाफुले, जूनियर वर्ग में नेहा मिश्रा तथा डेडलिफ्ट सीनियर वर्ग में नीतू जोगी, जूनियर में नंदी चारेल विजयी रहीं। 
 
इसी तरह स्ट्रांगमैन बेंचप्रेस सबजूनियर हर्ष यादव, जूनियर वर्ग में प्रवीण भाटिया तथा सीनियर वर्ग में ब्रजेन्द्र यादव और  मास्टर-1, सोनू पटेल, मास्टर-2, बलराम नकुल विजयी रहे। स्ट्रांगमैन डेडलिफ्ट सबजूनियर विनीत कन्नौज, जूनियर आशीष कौशल, सीनियर आकाश मीणा, मास्टर-1 मोहम्मद इरशाद मास्टर, मास्टर-2 अशोक सोनी विजयी रहे।