शुक्रवार, 5 दिसंबर 2025
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. rahul gandhi accuses opposition meetings with foreign delegations
Last Modified: नई दिल्ली , गुरुवार, 4 दिसंबर 2025 (22:04 IST)

राहुल गांधी के आरोपों का MEA ने दिया जवाब, विदेशी नेताओं से मुलाकात की लिस्ट की जारी, देखें कौनसे नेताओं के नाम

rahul gandhi
Vladimir Putins India visit : भाजपा ने राहुल गांधी के इस आरोप को ‘सरासर झूठ’ बताते हुए खारिज कर दिया कि सरकार विदेशी मेहमानों को उनसे मिलने नहीं देती। पार्टी ने कहा कि विपक्ष के नेता ने इस साल न्यूजीलैंड और मॉरिशस के प्रधानमंत्रियों समेत कई विदेशी मेहमानों से मिले हैं।
सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में भाजपा के मुख्य प्रवक्ता अनिल बलूनी ने इन विदेशी मेहमानों के साथ मुलाकात की गांधी की तस्वीरें शेयर कीं और कहा कि किसी भी दौरे के दौरान विदेश मंत्रालय आगंतुक गणमान्य व्यक्ति की सरकार के अधिकारियों और सरकारी संस्थाओं के साथ मुलाकात की व्यवस्था करता है। उन्होंने कहा कि सरकार से इतर बैठक आयोजित करना आगंतुक प्रतिनिधिमंडल पर निर्भर करता है। 
पार्टी का यह खंडन ऐसे समय में आया है जब गांधी ने आरोप लगाया कि सरकार अपनी ‘असुरक्षा’ के कारण आने वाले विदेशी गणमान्य व्यक्तियों से कहती है कि वे विपक्ष के नेता से नहीं मिलें। लोकसभा में विपक्ष के नेता (एलओपी) ने कहा कि यह एक परंपरा है कि आगंतुक विदेशी मेहमान विपक्ष के नेता से मिलते हैं, लेकिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और विदेश मंत्रालय इस नियम का पालन नहीं कर रहे हैं।
लोकसभा सदस्य बलूनी ने कहा कि गांधी सिर्फ डेढ़ साल में कम से कम पांच राष्ट्र प्रमुखों समेत विदेशी मेहमानों से मिले हैं और पहले भी कई विदेशी मेहमानों से मिल चुके हैं। उन्होंने कहा कि गांधी 10 जून, 2024 को बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना से, 21 अगस्त, 2024 को मलेशिया के प्रधानमंत्री अनवर इब्राहिम से, 16 सितंबर, 2025 को मॉरिशस के प्रधानमंत्री नवीनचंद्र रामगुलाम से और आठ मार्च, 2025 को न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री क्रिस्टोफर लक्सन से मिले थे।
बलूनी ने कांग्रेस नेता की इन विदेशी हस्तियों से मुलाकात की तस्वीरें ‘एक्स’ पर पोस्ट करते हुए कहा कि विपक्ष के नेता 1 अगस्त, 2024 को वियतनाम के प्रधानमंत्री से भी मिले थे। भाजपा नेता द्वारा शेयर की गई तस्वीरों से पता चलता है कि इनमें से कुछ बैठकों में कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी और पार्टी सांसद प्रियंका गांधी भी राहुल के साथ मौजूद थीं। 
 
उन्होंने कहा कि ये तस्वीरें गलत नहीं हो सकतीं, राहुल गांधी जी। उन्होंने कहा कि तस्वीरों से साबित होता है कि विपक्ष के नेता ‘सिर्फ झूठ बोल रहे हैं। बलूनी ने आरोप लगाया कि जब भी आप विदेशी धरती पर जाते हैं तो आप हमेशा भारत, भारत के लोकतंत्र और भारत के संविधान की छवि खराब करते हैं। Edited by : Sudhir Sharma
ये भी पढ़ें
एस-400 की अतिरिक्त खरीद में भारत की दिलचस्पी, रूस ने की एसयू-57 लड़ाकू विमान देने की पेशकश, दोंनों देशों के रक्षामंत्रियों की बैठक में क्या हुआ