सोमवार, 28 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. उत्तर प्रदेश
  4. Suspicious death of retired sub inspector in Noida
Last Updated : सोमवार, 28 अक्टूबर 2024 (14:22 IST)

UP: सेवानिवृत्त उपनिरीक्षक की होटल की तीसरी मंजिल से गिरकर संदिग्ध मौत

UP: सेवानिवृत्त उपनिरीक्षक की होटल की तीसरी मंजिल से गिरकर संदिग्ध मौत - Suspicious death of retired sub inspector in Noida
नोएडा (यूपी)। सेक्टर 58 थाना क्षेत्र के सेक्टर 56 स्थित एक होटल में ठहरे उत्तरप्रदेश पुलिस के सेवानिवृत्त उपनिरीक्षक (sub inspector) की रविवार तड़के होटल की तीसरी मंजिल से संदिग्ध परिस्थितियों में गिरकर मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।ALSO READ: Jammu and Kashmir : गुलमर्ग में आतंकी हमले में 4 की मौत, 2 जवान और 2 पोर्टर भी शामिल, 3 घायलों की हालत नाजुक
 
पुलिस के प्रवक्ता ने बताया कि भदोही जिले के बनकट ओपेरा गांव के निवासी जसवंत यादव उत्तरप्रदेश पुलिस में उपनिरीक्षक थे। स्वैच्छिक सेवानिवृत्त लेने के बाद वे ग्राम प्रधान बने। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि 28 नवंबर को अपने बेटे की गांव में शादी को लेकर वे तैयारियों में जुटे थे। इसी सिलसिले में वे अपने भतीजे अभिनव व जयप्रकाश के साथ नोएडा आए थे। तीनों शनिवार को सेक्टर 56 स्थित होटल 'सिल्वर इन' में ठहरे थे। रविवार तड़के यादव संदिग्ध परिस्थितियों में होटल की तीसरी मंजिल से नीचे गिर गए।ALSO READ: Jammu Kashmir : कुलगाम में सेना का वाहन दुर्घटनाग्रस्त, 1 सैनिक की मौत, 13 अन्य घायल
 
उन्होंने बताया कि यादव को एक निजी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती करवाया गया, जहां उनकी मौत हो गई। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि घटना की सूचना पाकर पुलिस के आला अधिकारी और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्ट्या ऐसा प्रतीत हो रहा है कि यादव होटल की बालकनी से असंतुलित होकर नीचे गिर गए जिससे उनकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच कर रही है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta