मंगलवार, 8 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. उत्तर प्रदेश
  4. First he made a friend make a video of their honeymoon night, then started blackmailing her in Shahjahanpur
Last Updated :शाहजहांपुर (उप्र) , शुक्रवार, 25 अक्टूबर 2024 (20:30 IST)

पहले दोस्त से सुहागरात का वीडियो बनवाया, फिर करने लगा ब्लैकमेल

Shahjahanpur news
Shahjahanpur crime news: उत्तर प्रदेश पुलिस ने दोस्त की सुहागरात के वीडियो के जरिए उसे ब्लैकमेल करने के आरोप में एक व्यक्ति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी की पहचान शिवम मिश्रा के रूप में हुई है।
 
पुलिस के अनुसार, मिश्रा के सुझाव पर ही पीड़ित ने पिछले साल फरवरी में अपनी सुहागरात का वीडियो रिकॉर्ड किया था। अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) संजय कुमार ने कहा कि बाद में शिवम ने धोखे से वीडियो हासिल कर लिया और पीड़ित को ब्लैकमेल कर रुपयों की मांग करने लगा। ALSO READ: रीवा में पति संग पिकनिक मनाने गई महिला से गैंगरेप, 100 से ज्यादा हिरासत में
 
कुमार ने कहा कि कई बार शिवम ने अपने दोस्त से रुपए ऐंठे फिर और रुपए न देने पर वीडियो सोशल मीडिया पर डालने की धमकी दी। अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि शिकायत के बाद पुलिस ने शिवम मिश्रा के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 323 (हमला), 504 (जानबूझकर अपमान) और 506 (आपराधिक धमकी) के तहत मामला दर्ज किया। उन्होंने बताया कि मामले में पीड़ित के बयान तथा साक्ष्यों के आधार पर अन्य सुसंगत धाराएं जोड़ी जा सकती हैं। (भाषा/वेबदुनिया)
Edited by: Vrijendra Singh Jhala  
ये भी पढ़ें
स्पेस में फंसे 4 अंतरिक्ष यात्री लौटे पृथ्‍वी पर, सुनीता विलियम्स क्यों नहीं आ पा रहीं?