बुधवार, 18 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. उत्तर प्रदेश
  4. bahraich violence : encounter of sarfaraj and talib
Last Updated : गुरुवार, 17 अक्टूबर 2024 (16:16 IST)

बहराइच हिंसा के आरोपी सरफराज और तालिब का एनकाउंटर, रामगोपाल मिश्रा को मारी थी गोली

bahraich encounter
Bahraich news in hindi : उत्तर प्रदेश पुलिस ने गुरुवार को बहराइच हिंसा के आरोपियों सरफराज और तालिब का एनकाउंटर कर दिया। मुठभेड़ में सरफराज और तालिब को लगी गोली लगी है। दोनों घायल हुए हैं। दावा किया जा रहा है कि अब्दुल हमीद समेत सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
 
बताया जा रहा है कि दोनों आरोपी नेपाल भागने की फिराक में थे। सरफराज पर आरोप है कि उसने रामगोपाल मिश्रा की गोली मारकर हत्या की थी। कहा जा रहा है कि आरोपियों ने पुलिस पर पहले गोलियां चलाई जवाबी कार्रवाई में दोनों को पुलिस ने गोली मार दी। बताया जा रहा है कि दोनों आरोपी घायल है। 
 
गौरतलब है कि रविवार को बहराइच में दुर्गा पूजा के मौके पर मूर्ति विसर्जन यात्रा के दौरान सांप्रदायिक हिंसा भड़कने पर गोली लगने से 22 वर्षीय युवक राम गोपाल मिश्रा की मौत हो गई थी और पथराव तथा गोलीबारी में करीब छह लोग घायल हो गए थे। ALSO READ: बहराइच हिंसा : राम गोपाल मिश्रा पर गोली चलाने की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल, युवक के साथ की गई थी बर्बरता
 
55 संदिग्ध गिरफ्तार : इस घटना के बाद तोड़फोड़ और आगजनी की गई। भीड़ ने घरों, दुकानों, शोरूम, अस्पतालों, वाहनों आदि में आग लगा दी जिसके बाद बहराइच पुलिस ने कई अज्ञात और कुछ नामजद लोगों के खिलाफ कई प्राथमिकी दर्ज कीं। पुलिस ने इलाके में छापेमारी कर अब तक 55 संदिग्धों को गिरफ्तार किया है।
 
इंटरनेट बहाल : उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में रविवार को हुई सांप्रदायिक हिंसा के बाद से बंद इंटरनेट सेवा चार दिन बाद गुरुवार को बहाल कर दी गई और पुलिस ने लोगों से अफवाहों से बचने की अपील की है। स्थानीय अधिकारी हिंसा प्रभावित महाराजगंज कस्बे में सामान्य स्थिति बहाल करने की दिशा में काम कर रहे हैं और निवासियों से सांप्रदायिक सद्भाव को प्राथमिकता देने का आग्रह किया है। ALSO READ: बहराइच में 4 दिन बाद इंटरनेट सेवा बहाल, पुलिस ने की अफवाहों से बचने की अपील
 
क्या कहती है रामगोपाल की पोस्ट मार्टम रिपोर्ट : 22 वर्षीय राम गोपाल मिश्रा की मौत सदमे और अत्यधिक रक्तस्राव के कारण हुई। मिश्रा के शरीर पर 25 से 30 छर्रे लगे थे और उसके शरीर पर चोट के भी निशान थे। रिपोर्ट से पता चला कि बाईं आंख के आसपास और पैर के नाखूनों पर गंभीर चोट के निशान थे।
Edited by : Nrapendra Gupta