अयोध्या पहुंचे पीएम मोदी, अभिजीत मुहूर्त में राम मंदिर में फहराएंगे ध्वजा
Latest News Today Live Updates in Hindi : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अयोध्या के राम मंदिर में धर्म ध्वजा फहराएंगे। अयोध्या पहुंचने पर उन्होंने रोडशो भी किया। रामनगरी में आज सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। पल पल की जानकारी...
09:48 AM, 25th Nov
अयोध्या पहुंचे पीएम मोदी, उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया स्वागत।
09:08 AM, 25th Nov
थोड़ी देर में अयोध्या पहुंचेंगे पीएम मोदी। अभिजीत मुर्हूत में शिखर पर फहराएंगे भगवा ध्वज।
08:50 AM, 25th Nov
श्री राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि मंदिर में ऐतिहासिक ध्वजारोहण समारोह पर कहा, 'राम जन्मभूमि मंदिर के शिखर पर ध्वजारोहण होगा। 11:50 बजे ये ध्वजारोहण किया जाएगा। पीएम मोदी, आरएसएस प्रमुख मोहन भगवत मौजूद रहेंगे...और उत्तर प्रदेश राज्यपाल और मुख्यमंत्री मौजूद रहेंगे। ध्वज कोविदार वृक्ष अंकित और सूर्य तथा 'ॐ' अंकित है। भगवा पताका है...ये रंग त्याग और समर्पण का प्रतीक है। 10 फीट ऊंचा और 20 फीट लंबा तिकोना समकोण त्रिभुज ऐसा एक ध्वज है। समर्पूण संसार को ये दृश्य अपने-अपने टीवी पर देखने को मिलेगा।
07:45 AM, 25th Nov
अयोध्या में पीएम मोदी का कार्यक्रम : पीएम मोदी मंगलवार को सुबह 9.30 बजे विशेष विमान से महर्षि वाल्मिकी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पहुंचेंगे। यहां राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उनका स्वागत करेंगे। पीएम एयरपोर्ट से हेलीकॉपप्टर से साकेत कॉलेज परिसर में बनाए गए हेलीपैड पर आएंगे। हेलीपैड से पीएम का काफिला रामपथ पर रोड शो करते हुए जगद्गुरु आदि शंकराचार्य द्वार से राम मंदिर में प्रवेश करेगा।