मंगलवार, 15 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. selfie with Rahul Gandhi
Written By
Last Modified: भरूच , गुरुवार, 2 नवंबर 2017 (08:54 IST)

लड़की ने राहुल के साथ ली सेल्फी, मच गया बवाल...

Rahul Gandhi
भरूच। दक्षिण गुजरात के भरूच में बुधवार को कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के रोड शो के दौरान उनके साथ सेल्फी खिंचवाने के लिए एक लड़की उनकी वैन पर चढ़ गई। जल्द ही यह सेल्फी सोशल मीडिया पर वाइरल हो गई और इस पर बवाल हो गया। 
 
इस घटना के एक वीडियो में उनकी गाड़ी के कसक सर्कल इलाके में पहुंचने पर एक लड़की राहुल की वैन पर चढ़ते और करीब जाते हुए दिख रही है। उसने राहुल के साथ सेल्फी ली। वीडियो में राहुल गांधी लड़की की गाड़ी से उतरने में मदद करते हुए और उतरने के बाद हाथ मिलाते हुए भी नजर आ रहे हैं। लड़की की पहचान दसवीं कक्षा में पढ़ने वाली मंत्शा इब्राहिम सेठ के तौर पर हुई है। उसने बताया कि सेल्फी लेने के लिए निवेदन करने पर राहुल इसके लिए तैयार हो गए। 
 
जनता का सपोर्टर नामक एक ट्वीट अकाउंट से कहा गया कि एक हमारे नरेंद्र मोदीजी है जो खिलाड़ी को अपने ऊपर हाथ रखवा कर खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं एक तरफ पप्पू है... अंतर खुद देख लो। 
 
ट्वीट में सवाल किया कि क्या आपने कभी राहुल खान के कंधे पर किसी गौरवशाली खिलाड़ी का हाथ रखा हुआ देखा है। 
ये भी पढ़ें
ऑफर्स की भरमार के साथ गूगल पिक्सल 2 की ब्रिकी शुरू, ये हैं फीचर्स