गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Rahul Gandhi with his Aikido coach Sensei Paritos Kar
Written By
Last Updated : बुधवार, 1 नवंबर 2017 (12:06 IST)

राहुल गांधी का एंग्री यंगमैन लुक, देखिए कैसे कलाईदांव से विरोधी को पटका...

राहुल गांधी का एंग्री यंगमैन लुक, देखिए कैसे कलाईदांव से विरोधी को पटका... - Rahul Gandhi with his Aikido coach Sensei Paritos Kar
राहुल गांधी इन दिनों एक अलग ही रूप में नजर आ रहे हैं। जहां वे ट्विटर पर प्रधानमंत्री को चुनौती देने का एक भी मौका नहीं छोड़ते वहीं इस समय सोशल मीडिया पर भी उनका एक अलग ही शक्तिशाली रूप दिखाई दे रहा है

 
बता दें कि वैसे तो राहुल अकीडो नामक जापानी मार्शल आर्ट में पारंगत है और अब उन्होंने अपने इस गुण को सार्वजनिक भी करना शुरू कर दिया है। हाल ही में सोशल मीडिया में राहुल गांधी का अकीडो ट्रेंनिग सेशन के फोटो वायरल हो रहे हैं। इसमें राहुल अपने अकीडो सेंसई (कोच) पारितोस कर के साथ प्रैक्टिस बाउट कर रहे हैं। हाल ही में कांग्रेस प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी ने भी ट्‍वीट कर बताया था कि राहुल गांधी अकीडो में ब्लैक बेल्ट हैं। 




इसमें उन्होंने आसानी से कलाई पकड़कर अपने कोच को ही जमीन सुंघा दी।


तो क्या अब यह माना जा सकता है कि राहुल अब अपने विरोधियों से दो-दो हाथ करने को तैयार हैं। हां, नतीजे के लिए गुजरात विधानसभा चुनाव के परिणाम या फिर 2019 के लोकसभा चुनाव तक तो इंतजार करना ही होगा। 
ये भी पढ़ें
क्या है अकीडो मार्शल आर्ट