एयरटेल उपभोक्ताओं को लगेगा बड़ा झटका
नई दिल्ली। प्रमुख दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल अपने 3जी नेटवर्क को अगले तीन चार साल में बंद कर सकती है और इससे जुड़े स्पेक्ट्रम का इस्तेमाल 4जी सेवाओं के लिए करेगी। भारती एयरटेल के प्रबंध निदेशक व सीईओ गोपाल विट्टल ने यह जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि हम 3जी पर लगभग कुछ भी खर्च नहीं कर रहे हैं। हमारा विचार है कि अगले तीन-चार साल में हो सकता है कि 3जी नेटवर्क बंद ही हो जाए .. 2जी नेटवर्क की तुलना में तेजी से क्योंकि भारत में बिकने वाले 50 प्रतिशत अब भी फीचर फोन हैं। उन्होंने कहा कि कंपनी नेटवर्क की डेटा क्षमता बढ़ाने के लिए 4जी प्रौद्योगिकी में निवेश कर रही है। कंपनी 3जी सेवाओं में काम आने वाले 2100 मेगाहर्ट्ज बैंड का इस्तेमाल 4जी सेवाओं के लिए करेगी। (भाषा)