शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. उत्तर प्रदेश
  4. Tractor trolley overturned in Jhansi, 11 devotees including 4 children died
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 15 अक्टूबर 2021 (19:08 IST)

झांसी में ट्रैक्टर ट्राली पलटी, 4 बच्चों समेत 11 श्रद्धालुओं की मौत

झांसी में ट्रैक्टर ट्राली पलटी, 4 बच्चों समेत 11 श्रद्धालुओं की मौत - Tractor trolley overturned in Jhansi, 11 devotees including 4 children died
झांसी (उप्र)। झांसी जिले के चिरगांव क्षेत्र में शुक्रवार दोपहर श्रद्धालुओं को ले जा रही एक ट्रैक्टर ट्रॉली अचानक सामने आए जानवर को बचाने के प्रयास में पलट गई, जिससे 4 बच्चों सहित 11 लोगों की मौत हो गई तथा करीब 6 लोग घायल हो गए।
 
झांसी के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शिवहरी मीणा ने बताया कि दोपहर बाद मध्यप्रदेश के पंडोखर से 30 से अधिक ग्रामीण जवारे लेकर एरच की ओर जा रहे थे तभी निधि, चिरगांव के पास अचानक एक जानवर को बचाने के प्रयास में ट्रैक्टर ट्रॉली पलट गई। 

इससे 5 से 10 साल की उम्र के चार बच्चों व सात महिलाओं की ट्रैक्टर ट्रॉली से दबकर मौत हो गई तथा कई लोग घायल हुए हैं जिन्हें चिकित्सालय भेजा गया है। उन्होंने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
ये भी पढ़ें
अल्मोड़ा में 'रावण परिवार' की निकली शोभा यात्रा, शाम के समय हुआ दहन