गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. उत्तर प्रदेश
  4. Barabanki road accident
Written By हिमा अग्रवाल
Last Updated : गुरुवार, 7 अक्टूबर 2021 (11:02 IST)

बाराबंकी में बालू से लदे ट्रक से टकराई डबल डेकर बस, जानिए क्यों हुआ हादसा...

बाराबंकी में बालू से लदे ट्रक से टकराई डबल डेकर बस, जानिए क्यों हुआ हादसा... - Barabanki road accident
बाराबंकी। उत्तर प्रदेश में बाराबंकी जिले के देवा क्षेत्र में दिन निकलते ही बस और ट्रक के बीच हुए जबरदस्त टक्कर हो गई। मिली जानकारी के मुताबिक इस हादसे में अब तक 9 लोगों की मौत हो गई है, जबकि दो दर्जन से अधिक लोग घायल हुए है। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका उपचार चल रहा है।
 
आज तड़के दिल्ली से बहराइच की तरफ एक जा डबल डेकर वोल्वो बस जा रही थी, अचानक से यह बस देवा इलाके में बाबुरिहा गांव के पास विपरीत दिशा से आ रहे बालू से लदे ट्रक से टकरा गई।
 
लोगों के मुताबिक सड़क पर पशु आ रहे थे, उनको बचाने के चक्कर में तेज रफ्तार से आ रही बस और ट्रक के बीच आमने सामने की टक्कर हो गई। बस में लगभग 70 यात्री सवार थे, जिनमें से 9 यात्रियों की मौत होना बताया जा रहा है।
 
हादसे में घायलों को बाराबंकी जिला अस्पताल और गंभीर रूप से लखनऊ के ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया है। बड़ी संख्या में यात्रियों के घायल होने के कारण मृतकों की संख्या बढ़ सकती है।