शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. उत्तर प्रदेश
  4. UP: बाराबंकी जिले में भीषण सड़क हादसे में 12 लोगों की मौत, 32 से ज्यादा लोग घायल
Written By अवनीश कुमार
Last Updated : गुरुवार, 7 अक्टूबर 2021 (10:11 IST)

UP: बाराबंकी में भीषण सड़क हादसा, 9 की मौत, 26 घायल

Road Accident | UP: बाराबंकी जिले में भीषण सड़क हादसे में 12 लोगों की मौत, 32 से ज्यादा लोग घायल
बाराबंकी। यूपी के बाराबंकी जिले में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। यहां एक ट्रक और डबल डेकर बस में जोरदार टक्कर हो गई है। इस भीषण सड़क हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई है और 26 अन्य घायल हो गए।
 
खबर के अनुसार डबल डेकर बस दिल्ली से गोंडा-बहराइच जा रही थी। हादसे के बाद लोगों की चीख-पुकार मच गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को बाहर निकाला। पुलिस ने घायल लोगों और शवों को जिला अस्पताल भेजा। जिला अस्पताल में ही घायलों का इलाज चल रहा है। पुलिस के आला अधिकारी मौके पर मौजूद हैं।

मुआवजे का ऐलान - उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद बाराबंकी में एक सड़क दुर्घटना में लोगों की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया है। साथ ही मुख्यमंत्री ने इस हादसे में घायल लोगों का समुचित उपचार कराने तथा प्रभावित लोगों को हर संभव मदद और राहत प्रदान करने के निर्देश दिए हैं। हादसे में मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपए की आर्थिक मदद का निर्देश भी दिया है। घायलों को 50-50 हजार मुआवजा दिया जाएगा।

घायलों की सूची
1- यासमीन (28) पुत्री इब्बन निवासी नंदीपुर थाना कैसरगंज बहराइच
2- शादाब 5 वर्ष पुत्र मेराज नंदीपुर थाना कैसरगंज बहराइच
3- सिराज अहमद 45 पुत्र मोहम्मद मोहसिन ग्राम पट्टी थाना कैसरगंज बहराइच
4- सदील (28) पुत्र रफी अहमद निवासी एहतशाम पुर थाना कैसरगंज बहराइच
5- रहमत पुत्र अली उद्दीन निवासी कंडेला थाना कैसरगंज बहराइच
6- चंदू (55) पुत्र रमजान हजूर पुर बहराइच
7- लक्ष्मण चौहान 24 पुत्र राधेश्याम निवासी लोनयन पुरवा नकटा थाना कटरा बाजार गोंडा
8- इतर (35) पत्नी अनिसुर रहमान निवासी पट्टी कैसरगंज बहराइच
9- प्रवेश (18) पुत्र समयदीन निवासी लाला पुरवा थाना कैसरगंज बहराइच
10- अदनान (20) पुत्र रईस अहमद निवासी बहराइच थाना हुजूरपुर बहराइच
11- जगत राम (21) पुत्र बाबादीन निवासी फत्तापुर कला टिकैतनगर बाराबंकी
12- हामिद (21) पुत्र शहीदुर रहमान निवासी उपाधि पट्टी जरवल रोड बहराइच
13 -जरीन (5) पुत्री अनिसुर रहमान निवासी उपाधि पट्टी जरवल रोड बहराइच
14 - शाहिदा (5) पुत्री जावेद निवासी उपाधि पट्टी जरवल रोड बहराइच
15- आसिम पुत्र मोहम्मद सलीम नागेश्वर नाथ मंदिर बाराबंकी
16- विशाल पांडे (21) पुत्र बुधराम निवासी कटका थाना हुजूरपुर बहराइच
17- अब्दुल हसन (35) पुत्र निजामुद्दीन पुरैनी कैसरगंज बहराइच
18- तालुकदार (32) पुत्र रामफल निवासी हरवा टांडा थाना हुजूरपुर बहराइच
19- अलख राम 28 पुत्र गंगाराम निवासी बरगदी कोट थाना करनैलगंज गोंडा
20- अनंतराम (58) पुत्र भैरव दिन निवासी निंदूरा थाना कटरा बाजार गोंडा
21- पवन कुमार (28) पुत्र स्वर्गीय नन्हे निवासी कुर्मिन परवलिया थाना करनैलगंज गोंडा
22- शारदा (33) पत्नी राजेश खरगूपुर गोंडा
23- तरुण कनौजिया पुत्र राजेश खरगूपुर गोंडा
24- मनीष कुमार (20) पुत्र अरुण निवासी जगतपुर कटरा बाजार गोंडा
25- राजेश कुमार कनौजिया (35) पुत्र शाहिद राम निवासी खरगूपुर गोंडा
26- राहुल (19) पुत्र पट्टे लाल निवासी धनराजपुर जरवल रोड बहराइच
ये भी पढ़ें
Live Updates : लखीमपुर मामले में न्यायिक आयोग का गठन, 2 माह में देना होगी रिपोर्ट