मंगलवार, 19 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. उत्तर प्रदेश
  4. swami chinmayanand called pm modi a saint with paint
Written By हिमा अग्रवाल
Last Updated : रविवार, 16 अक्टूबर 2022 (00:24 IST)

PM मोदी पैंट वाले संत, ज्ञानवापी में जल्द होगी भोलेनाथ की पूजा : चिन्मयानंद बापू

PM मोदी पैंट वाले संत, ज्ञानवापी में जल्द होगी भोलेनाथ की पूजा : चिन्मयानंद बापू - swami chinmayanand called pm modi a saint with paint
मेरठ। प्रसिद्ध कथावाचक राष्ट्रीय संत श्री चिन्मयानन्द बापू ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री पैंट वाले संत है, संत की कोई वेशभूषा नहीं होती है, बल्कि उसके विचार उसे संत की श्रेणी में पहुंचाते है। मेरठ की औघड़नाथ मंदिर में मीडिया से रूबरू होते हुए उन्होंने अपने उद्गार व्यक्त किए।

चिन्मयानंद बापू ने ज्ञानवापी पर कार्बन डेटिंग पर बोलते हुए कहा कि हिन्दू समाज को धीरज और धैर्य रखने की जरूरत है, क्योंकि एक दिन ऐसा आयेगा जब हम सब लोग फिर से ज्ञानवापी में वहां जाकर बाबा भोलेनाथ की पूजा-अर्चना करेंगे।
यूपी में मदरसों के सर्वे को लेकर हड़कंप मचा हुआ है, तरह-तरह की प्रतिक्रिया आ रही है, इस मुद्दे पर चिन्मयानंद ने कहा कि अभी सर्वे चल रहा है, पूरी रिपोर्ट नहीं आई है, लेकिन अभी तक हुए सर्वे में साफ हुआ है कि हजारों मदरसे अवैध ढंग से संचालित हो रहे हैं, जिसके माध्यम से देश में गलत काम करने की प्रेरणा दी जा रही थी, ऐसी प्रेरणा देने वाले स्थलों का गिरना ही बेहतर होगा।

उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुखिया योगीजी ने इन सब पर ध्यान दिया है, यूपी सरकार प्रशंसा योग्य है। उन्होंने कहा कि जो धार्मिक स्थल तो गलत राह पकड़ ले, उसमें सुधार बहुत कम होता है और साथ ही उनका उद्देश्य कुछ और होता है। ऐसे स्थलों को तोड़कर वहां सामाजिक उत्थान के कार्य होने चाहिए।