• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. PM modi in badrinath, kedarnath before diwali
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 14 अक्टूबर 2022 (14:06 IST)

दीपावली से पहले बदरीनाथ-केदारनाथ आएंगे मोदी

PM modi
गोपेश्वर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दीपावली से पहले 21 अक्टूबर को बदरीनाथ एवं केदारनाथ के दर्शन कर सकते हैं। जिला प्रशासन ने इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं।
 
अधिकारी हिमालयी मंदिरों में प्रधानमंत्री की प्रस्तावित यात्रा पर हालांकि चुप्पी साधे हुए हैं, लेकिन सूत्रों ने बताया कि मोदी मंदिर में प्रार्थना करेंगे और वहां जारी पुनर्निर्माण परियोजनाओं की समीक्षा करेंगे।
 
प्रधानमंत्री पहले केदारनाथ में पूजा करेंगे और वहां जारी कार्यों की समीक्षा करेंगे। इसके बाद वह बदरीनाथ मंदिर के दर्शन करेंगे और बदरीनाथ मास्टर प्लान के तहत चलाई जा रही परियोजनाओं की समीक्षा करेंगे।
 
उत्तराखंड दौरे के दौरान पीएम मोदी सीमांत गांव माणा का भी संभवत: दौरा करेंगे और ग्रामीणों एवं जवानों से संवाद करेंगे। मोदी के प्रस्तावित दौरे की तैयारियां करीब एक सप्ताह से जारी हैं।
Edited by : Nrapendra Gupta (भाषा)
ये भी पढ़ें
खाद्य वस्तुओं और ईंधन के दामों में कमी आने से थोक मुद्रास्फीति घटकर 10.7 प्रतिशत हुई