• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. ED raids at 25 places
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 14 अक्टूबर 2022 (12:59 IST)

दिल्ली आबकारी नीति को लेकर ED ने राष्ट्रीय राजधानी में 25 स्थानों पर मारे छापे

दिल्ली आबकारी नीति को लेकर ED ने राष्ट्रीय राजधानी में 25 स्थानों पर मारे छापे - ED raids at 25 places
नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने अब रद्द की जा चुकी दिल्ली आबकारी नीति को लेकर मनी लॉन्ड्रिंग संबंधी जांच के तहत राष्ट्रीय राजधानी में शुक्रवार को कम से कम 25 स्थानों पर छापे मारे। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने दिल्ली आबकारी नीति 2021-22 के क्रियान्वयन में कथित अनियमितताओं को लेकर सीबीआई जांच कराए जाने की सिफारिश की थी।
 
उन्होंने बताया कि जिन परिसरों की तलाशी ली गई है, वे शराब के व्यापार एवं वितरण से जुड़े निजी प्रतिष्ठान हैं। संघीय एजेंसी इस मामले में अभी तक कई स्थानों पर छापे मार चुकी है और उसने शराब कारोबारी एवं शराब बनाने वाली कंपनी 'इंडोस्पिरिट' के प्रबंध निदेशक समीर महेंद्रू को इस मामले में पिछले महीने गिरफ्तार किया था।
 
मनी लॉन्ड्रिंग का यह मामला केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) की इस मामले में दर्ज उस प्राथमिकी से संबंधित है जिसमें दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और अन्य को आरोपी बनाया गया है। दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने दिल्ली आबकारी नीति 2021-22 के क्रियान्वयन में कथित अनियमितताओं को लेकर सीबीआई जांच कराए जाने की सिफारिश की थी। उपराज्यपाल ने इस मामले में 11 आबकारी अधिकारियों को निलंबित भी कर दिया था। इसी के बाद से यह योजना जांच के दायरे में है।
 
Edited by: Ravindra Gupta(भाषा)
ये भी पढ़ें
सेना के कैनाइन वॉरियर जूम की जांबाजी सुनकर आप भी करेंगे सैल्यूट, आतंकियों से लड़ते हुए दिया बलिदान